कन्नड़ अभिनेत्री, किशोरी बल्लाल ने बीते मंगलवार इस दुनिया को अलविदा कह दिया, वे 82 वर्ष की थीं.


Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, किशोरी कुछ समय से बीमार थीं और बेंगलुरु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं.  

बल्लाल ने 1960 के दशक में Ivalentha Hendathi से फ़िल्मों की दुनिया में ऐन्ट्री की थी. 5 दशक लंबे करियर में बल्लाल ने अलग-अलग भाषाओं में कही, हानी हानी, सूर्यकन्थी, कैरी ऑन मराठा, क्विक गन मुरुगन समेत 75 फ़िल्में कीं.


हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में बल्लाल ‘स्वेदस’ फ़िल्म में ‘कावेरी अम्मा’ के लिए जानी जाती हैं. बल्लाल रानी मुखर्जी ‘अईया’ और दीपिका पादुकोण, नील नितिन मुकेश की ‘लफ़ंगे परिंदे’ में भी नज़र आईं थीं.   

आतुष गोवारिकर ने ट्वीट करके शोक़ जताया.