Priyanka Chopra Business Portfolio: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी स्टार हैं. उनकी गिनती उम्दा एक्ट्रेस में होती है. वो एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेस वुमेन भी हैं. फ़िल्मों से जो पैसा मिलता है उसे उन्होंने कई बिज़नेस में इन्वेस्ट कर उसे दोगुना-चौगुना किया है.

Priyanka Chopra
IMDb

प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 620 करोड़ रुपये. इनमें फ़िल्म, ब्रैंड एंडोर्समेंट और उनके बिज़नेस वेंचर्स का भी हाथ है. कहना ग़लत न होगा कि प्रियंका शानदार बिज़नेस पोर्टफ़ोलियों रखती हैं. 

currently

इसी बात पर चलिए जानते हैं उन बिज़नेस के बारे में जिनकी वजह से प्रियंका चोपड़ा की इनकम और संपत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

1. प्रोडक्शन हाउस की हैं मालकिन

Purple Pebble Pictures
GlamSham

प्रियंका चोपड़ा ने  2015 में अपना ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures खोला था. इसके बैनर तले वो कई हिंदी और रीज़नल मूवी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. जैसे- ‘वेंटीलेटर’, ‘द स्काई इज पिंक’. उनकी कमाई का ये एक मुख्य सोर्स है. 

2. न्यूयॉर्क में एक भारतीय रेस्टोरेंट की को-ओनर

2021 में देसी गर्ल प्रियंका ने Sona नाम का रेस्टोरेंट न्यूयॉर्क में लॉन्च किया था. अपने फ़्रेंड के साथ शुरू किए गए इस रेस्तरां की गिनती New York के बेस्ट रेस्टोरेंट में होती है. यहां कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स खाना खाने आ चुके हैं. 

Priyanka Chopra’s Business

3. हेयर केयर ब्रांड की हैं मालकिन

2021 में ही प्रियंका चोपड़ा ने अपना ख़ुद का हेयर केयर ब्रांड Anomaly की शुरुआत की थी. ये तेज़ी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ और इसने करोड़ों का मुनाफ़ा कमा कर एक्ट्रेस को दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में लगभग 4,300 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

4. होमवेयर ब्रांड की को-ओनर

Sona Home नाम से इनका एक होमवेयर ब्रांड स्टोर भी है. इसे उन्होंने 2022 में अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ मिलकर शुरू किया था. इसके तहत वो घर और रेस्टोरेंट को सज़ाने वाले सामान को सेल करती हैं. 

5. कई दूसरे व्यवसायों में भी किया है निवेश

People

प्रियंका और उनके पति Nick Jonas कई दूसरे व्यवसायों में भी भारी निवेश किया है. जैसे Bumble, Apartment List, Perfect Moment, Genies आदि. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका ने Holberton School नाम के एजुकेशन स्टार्टअप में लगभग 67 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं. 

6. विज्ञापन से होती काफ़ी कमाई

Forbes

Brand Endorsements मतलब विज्ञापनों में काम कर के भी प्रियंका ख़ूब कमाती हैं. वो Pepsi, Garnier, TAG Heuer, Bumble जैसे कई ब्रैंड्स के लिए एड करती हैं. इसके लिए क़रीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

7. फ़िल्मों से भी होती तगड़ी कमाई

फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे अधिक फ़ीस पाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं प्रियंका. वो क़रीब 22 साल से यहां काम कर रही हैं. Citadel स्टार प्रियंका एक मूवी के लिए 12 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूलती हैं.