तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बीते कुछ सालों में लोगों की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं. इन्हें ख़ासकर फ़ीमेल सेंट्रिक मूवीज़ के लिए जाना जाता है. फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से भी ये सम्मानित हो चुकी हैं. तापसी की कुछ यादगार फ़िल्में हैं-‘थप्पड़’, ‘बदला’, ‘गेम ओवर’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्जियां’, ‘पिंक’ आदि. 

तापसी पन्नू क़रीब एक दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और फ़िल्मों और विज्ञापनों में काम कर इन्होंने ख़ूब दौलत और शोहरत कमाई है. चलिए आज जानते हैं इंडिया की एमेज़िंग एक्ट्रेस की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल (Luxury Lifestyle) के बारे में…

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर तब्बू, तापसी पन्नू और अनुष्का शर्मा को सर्च करना ख़तरे से खाली नहीं है 

1. तापसी पन्नू की फीस (Taapsee Pannu Fees) 

तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2010 में एक तेलगु फ़िल्म से की थी. बॉलीवुड में उन्होंने 2013 में आई फ़िल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से एंट्री ली. इसके बाद इन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. तापसी पन्नू एक फ़िल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज (Taapsee Pannu Fees) करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी ने ‘लूप लपेटा’ फ़िल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

spotboye

2. तापसी पन्नू की कुल संपत्ति (Taapsee Pannu Net Worth) 

तापसी की सालाना इनकम 4 करोड़ रुपये से ऊपर है. तापसी पन्नू की कुल संपत्ति क़रीब 46 करोड़ रुपये है. वो ब्रैंड्स का विज्ञापन कर भी काफ़ी पैसे कमाती हैं. ये एक एड के लगभग 40-45 लाख रुपये लेती हैं. 

indianexpress

3. महंगी गाड़ियों का है शौक 

तापसी पन्नू के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कार्स (Taapsee Pannu Cars Collection) हैं. इनमें अक्सर तापसी को आते-जाते देखा गया है. इनके पास Audi A8L (1.5 करोड़ रुपये), BMW 5 Series (74 लाख रुपये), BMW X1 (45 लाख रुपये) और Jeep Compass (25 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

CarTrade

4. 10 करोड़ रुपये का घर 

तापसी पन्नू के पास मुंबई में एक आलीशान घर है जिसका नाम Pannu Pind है. इस घर को इनकी बहन और एक्ट्रेस शगुन पन्नू (Shagun Pannu) ने डिज़ाइन किया है. इस घर का विंटेज रॉयल लुक काफ़ी कूल है. ये घर मुंबई के अंधेरी इलाके में है. इस 3-BHK में वो अपनी बहन के साथ रहती हैं. इसकी क़ीमत क़रीब 10 करोड़ रुपये है. इस घर में तापसी की यूनिक पर्सनालिटी वाली झलक दिखाई देती है. तापसी अक्सर इस घर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

hindustantimes

5. ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस 

तापसी ने 2021 में ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था. इसका नाम Outsiders Films है. इसे उन्होंने Pranjal Khandhdiya के साथ मिलकर खोला है. इन्हें कंटेंट क्रिएशन में 20 साल का एक्सपीरियंस है. ‘सुपर 30’, ‘83’, ‘सूरमा’, ‘पीकू’ जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस करने के लिए इन्हें जाना जाता है. 

koimoi

6. एक बैडमिंटन टीम में किया है निवेश 

तापसी पन्नू एक सफल उद्यमी भी हैं. इन्होंने साल 2018 में Premier Badminton League की पुणे की टीम ख़रीदी थी. इस टीम का नाम Pune Seven Aces है.

thebridge

तापसी पन्नू कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं ग़ज़ब की इन्वेस्टर भी हैं और रॉयल लाइफ़ जीती हैं.