Timeline of the Adipurush controversy: ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज़ हो गयी. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. हालांकि, फ़िल्म से जुड़ी कंट्रोवर्सीज़ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी टीज़र को लेकर विवाद होता है तो कभी डायरेक्टर ओम राउत और कृति सैनन के Goodbye Kiss को लेकर बवाल खड़ा हो जाता है. (Prabhas Adipurush Criticism for VFX To Om Raut Kissing Kriti Sanon)

ऐसे में आइए देखते हैं कि फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शुरू से अब तक किन-किन चीज़ों पर विवाद हो चुका है.

Timeline of the Adipurush controversy

1. रावण को लेकर सैफ़ अली ख़ान का कमेंट

साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ़ अली ख़ान ने कहा था कि उनकी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ रावण के ‘मानवीय’ पक्ष को दिखाने वाली है. राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है. रावण के किरदार को वो काफी मनोरंजक बनाया जाएगा. सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं. हालांकि, बाद में सैफ़ ने अपने बयान पर माफ़ी मांग ली थी.

2. आदिपुरुष पोस्टर पर लगा चोरी का आरोप

अक्टूबर 2022 में एक वीएफएक्स कंपनी ने कहा है कि ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर को उसके आर्टवर्क से कॉपी किया गया है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें एक ओर ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर में प्रभास का लुक और दूसरी ओर स्टूडियो द्वारा बनाया गया एक एनिमेटेड आर्टवर्क है. वहीं, दोबारा पोस्टर पर विवाद श्रीराम की वेशभूषा को रामचरितमानस के विपरीत दिखाने को लेकर हुआ. क्लेम किया गया कि फिल्म में रामायण के सभी किरदारों को बिना जनेऊ के दिखाया गया है. हिंदू सनातन धर्म में जनेऊ की अपनी महत्ता है. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग जनेऊ पहनने के ट्रेडिशन को सदियों फॉलो करते हैं.

3. फ़िल्म की टीज़र पर बवाल

टीज़र रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीति की दुनिया तक में बयानबाज़ी शुरू हो गई थी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हिंदुओं को गलत तरीके से पेश करने के लिए टीज़र की आलोचना की. उन्होंने रामभक्त हनुमान के परिधान को लेकर भी आपत्ति की. उन्होंने कहा कि फ़िल्म में जो हनुमानजी का अंग वस्त्र है, वो चमड़े का दिख रहा है. इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है. अयोध्या राम मंदिर के शीर्ष पुजारी ने आग्रह किया कि आदिपुरुष को भगवान राम और हनुमान के गलत चित्रण के लिए बैन किया जाए. इसके अलावा, वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने ये कहते हुए मामला दायर किया. कहा गया था कि फ़िल्म के ट्रेलर में भगवान राम, सीता, हनुमान जी और रावण का अशोभनीय चित्रण किया गया है.

फ़िल्म पर गेम ऑफ थ्रोन्स, प्लैनेट ऑफ़ द एप्स, जंगल बुक जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स से सीन चुराने का भी आरोप लगाया गया था. VFX पर भी काफ़ी बवाल हुआ.

4. आदिपुरुष पर बैन की मांग

पोस्टर और टीज़र जारी होने के बाद एडवोकेट राज गौरव ने फिल्म के निर्माताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म में हिंदू देवताओं, भगवान राम और हनुमान को गलत तरीके से चित्रित करके हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इसके अवाला उन्होंने फिल्म के रिलीज़ होने पर भी रोक की मांग की थी. कई ऑनलाइन यूज़र्स ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की. कहा गया कि फ़िल्म संस्कृति को गलत तरीके से पेश कर रही थी.

5. मंदिर में Goodbye Kiss पर मचा बवाल

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) के मंदिर में Goodbye Kiss को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था. दोनों को 7 जून को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में साथ स्पॉट किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इनमें से एक वीडियो में ओम राउत, कृति को Kiss करते नज़र आए. ये एक Goodbye Kiss था, जब कृति अपनी कार में बैठने जा रही थीं. इसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ. मंदिर प्रंगण में ऐसा अफेक्शन दिखाने पर लोगों ने सवाल उठाए. लोगों का कहना था कि मंदिर के पास ऐसा करना धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम है.आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने भी आलोचना में एक ट्वीट किया था.

6. डायलॉग्स पर मचा बवाल

फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद डायलॉग्स को लेकर काफ़ी विवाद हो रहा है. क़िरदारों से जिस तरह के डायलॉग्स बुलवाए गए हैं, उन्हें लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. इस फ़िल्म के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर भी काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं. इनको लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्साए दिख रहे हैं.

7. नेपाल में फ़िल्म पर बैन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में फ़िल्म को बैन कर दिया गया है. यहां तक नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने सभी भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है. दरअसल, इस फ़िल्म में सीता को लेकर फ़िल्माए गए एक सीन को लेकर विवाद चल रहा है. फ़िल्म के एक डायलॉग में सीता को भारत मां की बेटी कहा गया है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह का कहना है कि फ़िल्म का डायलॉग भ्रामक हैं. क्योंकि माना जाता है कि सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थीं.

ये भी पढ़ें: Opinion: अगर ‘आदिपुरुष’ को देखने लायक फ़िल्म बनाना है तो फिर ये 7 बदलाव करने ही होंगे