Adipurush Star Cast: देशभर में इन दिनों सिर्फ़ ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म की ही चर्चा हो रही है. प्रभास, कृति सेनोन सैफ़ अली ख़ान स्टारर ये फ़िल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है. ख़ासकर इसके डायलॉग्स को लेकर हो रहे विरोध ने मेकर्स की नींदें उड़ा दी हैं. दर्शक जिस उम्मीद के साथ सिनेमाघरों में गए फ़िल्म देखने गए थे फ़िल्म में वो उन्हें देखने को नहीं मिला. आदिपुरुष को काफ़ी नेगेटिव रेस्पोंस मिल रहा है. इस फ़िल्म को देख लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो ‘रामायण’ पर बनी कोई फ़िल्म देख रहे हैं. राम, सीता और रावण के किरदारों को लेकर फ़ैंस बेहद आहत हैं.

ये भी पढ़िए: भ्राताश्री! किस युग के हैं ये डायलॉग? आदिपुरुष के इन 8 Cringe डायलॉग्स ने बना दिया ‘रामायण’ का मज़ाक

indianexpress

चलिए आज हम आपको Adipurush फ़िल्म में राम, सीता और रावण के अलावा अन्य किरदारों को निभाने वाले कलाकरों से भी मिलवा देते हैं. Adipurush Star Cast

1- मेघनाद

वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) ने फ़िल्म में ‘मेघनाद’ का दमदार किरदार है. वो 2000s के मोस्ट पॉपुलर शो ‘जस्ट मोहब्बत’ से मशहूर हुए वत्सल को कौन नहीं जनता. इसके अलावा वो ‘टार्जन द वंडर’ कार मूवी से भी काफ़ी मशहूर हुए थे.

timesofindia

2- देवदत्त नागे

रामायण में हनुमान जी सबसे सबसे अहम किरदार थे. आदिपुरुष फ़िल्म में देवदत्त नागे (Devdutta Nage) ने बजरंग का किरदार निभाया है. देवदत्त मशहूर मराठी एक्टर हैं. वो मराठी सीरियल ‘जय मल्हार’ में ‘लॉर्ड खंडोबा’ के किरदार से मशहूर हुए थे. तनहाजी फ़िल्म में भी देवदत्त ने अहम किरदार निभाया था.

theemergingindia

3- तेजस्विनी पंडित

तेजस्विनी पंडित (Tejaswini Pandit) फिल्म में ‘शूर्पणखा’ का बेहतरीन किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. तेजस्विनी भी मशहूर मराठी एक्ट्रेस हैं. वो Mee Sindhutai Sapkal, Tu Hi Re और Ye Re Ye Re Paisa मराठी फ़िल्मों के लिए जानी जाती हैं.

4- सिद्धांत कार्णिक

सिद्धांत कार्णिक (Siddhant Karnick) फ़िल्म में ‘विभीषण’ का किरदार निभाकर मशहूर हो गए हैं. सिद्धांत टीवी के मोस्ट पॉपुलर फ़ेस में से एक हैं. वो 2000s के मशहूर शो Remix से काफ़ी मशहूर हुए थे. सिद्धांत YouTuber भी हैं. उनका Motorcycle Monk नाम से एक YouTube भी है.

tribuneindia

5- सोनल चौहान

सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने फ़िल्म में ‘रावण’ की पत्नी ‘मंदोदरी’ का किरदार निभाया था. सोनल बॉलीवुड फ़िल्म ‘जन्नत’ फ़िल्म से मशहूर हुई थीं. सोनल अब साउथ इंडियन फ़िल्मों में भी नज़र आ रही हैं.

mid-day

6- कृष्णा कोटियन

कृष्णा कोटियन (Krishna Kotian) फ़िल्म में भगवान राम के पिताश्री राजा दशरथ का किरदार निभाया है. कृष्णा हाल ही में मनोज बाजपेयी की फ़िल्म Bandaa में अहम कारदार निभाते नज़र आये थे. इसके बाद वो जल्द की काजोल की फ़िल्म ‘The Trial’ में भी नज़र आएंगे.

tribuneindia

ये भी पढ़िए: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन