Advertisement Jingles: 90s का दौर बहुत कमाल का था उस समय धीरे-धीरे टीवी लोगों के घरों तक पहुंच रहा था. ऐसे में तरह-तरह के विज्ञापनों ने दस्तक दी, जिनके जिंगल्स बड़ों से लेकर बच्चों तक को काफ़ी पसंद आए. आज की साल बीतने के बाद भी ये एडवरटाइज़िंग जिंगल हमारे दिलों में बसे हैं. इन जिंगल्स के बीच कई गाने आए और गए मगर इनकी जगह कोई नहीं ले पाया.

विज्ञापन की दुनिया से अद्भुत जिंगल्स (Advertisement Jingles) ये रहे:

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 26 Iconic Hindi Advertisement, जिनसे हर किसी की कोई न कोई याद ज़रूर जुड़ी होगी

1. ये दिल मांगे मोर
Pepsi 1998

शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, शाहिद और काजोल जैसे मल्टीस्टार्स से सजा ये ऐड काफ़ी धमाकेदार था साथ ही बस के ऊपर इनका डांस भी काफ़ी शनादार था.

2. हर एक फ़्रेंड ज़रूरी होता है
Airtel, 2011

कॉलेज के दिनों के दौरान ये एयरटेल का ये गाना दोस्तों के बीच काफ़ी फ़ेमस था.

3. दिल तितली
Airtel, 2009

सैफ़, करीना और Sarah Jane Dias की तिकड़ी वाला ये विज्ञापन और इसका गाना दिल तितली सा दोनों ही बहुत पसंद आए थे, क्योंकि ये कहानी के साथ बहुत अच्छी तरह से घुलमिल गया था.

4. Airtel Instrumental
Airtel, 2002

Airtel की ट्यून 2002 से आज तक लोगों की रिंगटोन बनी हुई है इसने लोगोंं को अपनी ओर जमकर खींचा था. इसे ए.आर. रहमान ने बनाया था.

5. क्या आप Close-Up करते हैं?
Close-Up

मुघा गोडसे इस विज्ञापन में थीं. हम इस जिंगल को इसकी नोज़ल टोन और शानदार लिरिक्स के लिए पसंद किया जाता है.

6. Oye Bubbly
Pepsi, 2005

इन विज्ञापन में शाहरुख़ ख़ान थे और अमिताभ बच्चन आवाज़ के रूप में थे. इनके अलावा, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ कई ‘Oye Bubbly’ विज्ञापन किए हैं.

7. You And I In This Beautiful Worlds
Vodafone, 2009

ये जिंगल बचपन में ले जाने के लिए काफ़ी है.

8. Happy To Help
Vodafone, 2009

इस विज्ञापन के बाद, पूरे भारत में Pug Dog को चाहने वालों को संख्या बढ़ गई थी. ये हमें याद दिलाता है कि कोई न कोई हमेशा आसपास होता है, बिना किसी डिमांड के हेल्प करने को तैयार रहता है.

9. Little Things You Do
Vodafone, 2010

इस जिंगल को भूलना आसान तो नहीं है इससे कई यादें जो जुड़ी हैं.

10. लिम्का चुरा लो ना
Limca, 2009

याद है, कुछ यादें और सपने चुरा लो ना? लिम्का के इस रिफ़्रेशिंग जिंगल ने सबको रिफ़्रेश कर दिया था.

ये भी पढ़ें: दुनिया में चाहे कितनी मची हो होड़, मग़र 90s के इन 25 विज्ञापनों का नहीं मिलेगा कोई तोड़

11. Gorgeous Hamesha
पैराशूट, 2007

इस जिंगल ने आत्मसम्मान से लड़ रही लड़कियों में आत्विश्वास जगाने के ऊपर ज़ोर दिया था.

12. Googly Woogly Woosh
Ponds, 2009

Ponds ने ‘Googly Woogly Woosh’ गाने के साथ कई विज्ञापन पेश किए और हर गाने के साथ एक मनमोहक थीम जुड़ी हुई थी.

13. तुम जो मिल गए हो
Coke, 2015

मोहम्मद रफ़ी के गाने का ये वर्जन लोगों को बहुत पसंद आया था. यह जनरेशन एक्स के लिए बनाया गया था और इसमें आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.

14. दिमाग़ की बत्ती जला दे
Mentos, 2006

Mentos के इस जिंगल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

15. ये प्यार है बड़ी
Pepsi, 1991

पेप्सी 1991 में कई विज्ञापनों के साथ आई और सभी ने हमारे दिलों को जीता. शाहरुख़ के डांस की भी तारीफ़ की गई!

16. Amul-The Taste Of India
Amul, 1998

भारत की संस्कृति को इसके साथ मिलाकर तैयार किए गए इस गाने का वाइब हमें बहुत पसंद आया.

17. Amul-The Taste Of India (Mero Gaam)
अमूल, 2011

इस ट्रैक को सुनिधि चौहान ने गाया था और इसने भी भारतीय संस्कृति को बख़ूबी पेश किया.

18. Amul- Mero Gaam (Smita Patil ad)
Amul , 1976

ये पहला विज्ञापन था जिसने हमें श्वेत क्रांति की शक्ति पर विश्वास दिलाया जबकि ऐसे कई विज्ञापन थे जो समान रूप से अच्छे थे, इसने एक गीत में पूरी कहानी को चित्रित किया.

19. हम में हैं हीरो
Hero Motor Corp, 2011

हीरो होंडा से अलग होकर हीरो एक परिवर्तन लेकर आया और इस जिंगल को ए.आर. रहमान ने बनाया था. कम से कम कहने के लिए यह एक प्रेरणादायक गीत है.

20. जब घर की रौनक बढ़ानी हो
Nerolac, 2015

यह शाहरुख खान और उनकी एनर्जी है। बेशक, हमें गाने की रंगीन धुन से मेल खाने के लिए उनके जैसा कोई चाहिए था। गाने के कई वर्जन आ चुके हैं लेकिन हमें यह सबसे अच्छा लगा।

हम ऐसे और जिंगल्स सुनना चाहते हैं.