सोशल मीडिया हर दिन बहुत कुछ वायरल होता है. मगर कभी-कभी ही इंटरनेट पर ऐसा कुछ सर्कुलेट होता है, जिसे देखकर वाक़ई दिल ख़ुश हो जाता हो. ऐसा ही एक वीडियो (Video) इन दिनों तेज़ी से सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर सु्र्ख़ियां बटोर रहा है. ये वीडियो है, एक अफ़्रीकी भाई-बहन (African Siblings) का,जो बॉलीवुड (Bollywood) सॉन्ग ‘रातां लम्बियां’ (Raataan Lambiyan) पर परफ़ॉर्म करते नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस कनपुरिया भाई की दुनिया भले ही तफ़री काटे, मगर यूपी वाले इसकी फ़ीलिंग समझते हैं
‘शेरशाह’ (Shershaah) मूवी के इस गाने पर दोनों बेहद ख़ूबसूरती के साथ परफ़ॉर्म कर रहे हैं. वीडियो में आगे लड़की खड़ी है और पीछे लड़का. आसपास का सादगी भरा माहौल उनके इस वीडियो में चार-चांद लगा रहा है.
ये है वो ख़ूबसूरत वीडियो-
“Teri Meri Gallan Ho Gayi Mashhoor”
— Pawan_ 2.0 (@PawanSaysToo) November 28, 2021
This is simply “Adorable” 🥰🥰 pic.twitter.com/esVsDvJAVt
बॉलीवुड गाने देश के बाहर भी हमेशा से सुने जाते रहे हैं और लोगों की पसंद भी रहे हैं. मगर सोशल मीडिया पर इन अफ़्रीकी सिबलिंग्स को इस तरह से गाने पर परफ़ॉर्म करता देखना इंटरनेट यूज़र्स के लिए नया भी है और उन्हें पसंद भी आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर ढेर सारे कमंट्स भी कर रहे हैं.
Good to see her come out of the background in this one!
— Anamika (@HiAinwe) November 28, 2021
❤️❤️❤️❤️ they r sooo cute….
— Desi Khaleesi (@desi_khaleesi) November 28, 2021
He can’t keep his excitement on hold 😝😝😝😝
— yash (@yadsul) November 28, 2021
Soo adorable 🥰🥰
— Mahua/ মহুয়া (@mahuadey20) November 28, 2021
Beautiful people…!!
— Raj Singh Ahmed D’Cruz Irani Azad 🇮🇳 (@RajSinghTKR) November 28, 2021
ये रहे उनके ऐसे ही कुछ शानदार वीडियोज़-
ये सिबलिंग वाक़ई दुनिया के सबसे कूल सिबलिंग्स में से एक हैं.