कुछ चीज़ें होती हैं जिनके बारे में हमें बाद में पता चलता है कि वो कितनी बेशकीमती हैं. फ़िल्मों की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी की साल 2007 में आई फ़िल्म 1971 उन्हीं में से एक है. जिस साल ये रिलीज़ हुई थी तब इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था. हालाकिं, इसने बेस्ट हिंदी फ़ीचर फ़िल्म और बेस्ट ऑडियोग्राफ़ी के नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
लॉकडाउन में फ़िल्म के डायरेक्टर अमृत सागर ने इसे यूट्यूब पर फिर से रिलीज़ किया था. अब ये फ़िल्म दर्शकों का दिल जीत रही है.

फ़िल्म 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के कैदियों की कहानी दिखाई गई, जो पाकिस्तान में कैदी बना लिए जाते हैं. इस मूवी में मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, कुमद मिश्रा, चित्त रंजन गिरि, मानव कौल और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार थे.
To you all who are searching for our film 1971 ,it’s available on you tube now.please watch and spread!! https://t.co/7L2LiXl3Gi pic.twitter.com/wx4CMBjmKZ
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 2, 2020
इस फ़िल्म का यूट्यूब लिंक एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस मूवी के रिलीज़ होने के 13 साल बाद लोगों को ये फ़िल्म बहुत पसंद आ रही है. यूट्यूब पर अभी तक इस मूवी को 17 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं.
इसे देखने के बाद वो इसकी तारीफ़ करते भी नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:
after watching #1971movie I feel itni Achi film ab tk dekhi kyo nahi.
— Lalit Chauhan (@LalitCh110794) April 25, 2020
What a great movie I feel best movie ever made on army. Great performance by @BajpayeeManoj And the whole team 👏👏🙏
आश्चर्य और निशब्द हूं फिल्म को देखने के बाद आपको कोटि-कोटि नमस्कार…
— धनंजय सिंह (@L3i7ZXEelnuzKfN) April 24, 2020
Sir just watched the movie one thing I wanna say that dil se salute to our brave soldiers and ur whole team
— Kuldeep Kumar (@Kuldeep54773188) April 20, 2020
मतलब क्या चाहते हैं अब आप, इतनी बेहतरीन अदाकारी कोई कैसे कर सकता है, आपको देख कर ये नहीं लगता कि आप एक्टिंग कर रहे है, लगता है कि वास्तविक घटनाएँ कैमरे ने कैद की हैं। आपसे निवेदन है कि फैमिली मैन-II का कुछ बताइए कि कब आ रहा है, बस वो देख ले उसके बाद भले ही कोरोना हो जाये हमको🙏🙏
— Anuj Agnihotri✒️ (@AnujAgnihotri84) April 5, 2020
Watching 1971 now, brilliant movie! Manoj Bajpayee – what a blessing for Indian movie industry and fans you are, you totally rock!!! 👏👏🙏
— Amit Singh #StayHomeSaveLives (@amitsingh79) April 20, 2020
Brilliant film… 🤘
— vishal kumar (@Vishalkumaract) April 22, 2020
Best movie @BajpayeeManoj outstanding.
— Sanjay (@sbhati25) April 26, 2020
Fabulous one as expected. Thanks for letting me know about such a masterpiece. @BajpayeeManoj 😍😍
— Hitesh Mali (@Mrmali9697) April 25, 2020
शानदार मनोज सर्.. salute you..🙏🙏🇮🇳🇮🇳
— Jerry..! (@Jerry05584449) April 20, 2020
Acting : Awesome.
— sanjeev sharma (@sanjeevdun) April 20, 2020
Direction : Super.
Myself : speechless.