कहते हैं कि समय से बलवान कुछ नहीं होता है. कई बार सामने वाले का समय ऐसा पलटता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. इसलिये कहा गया है कि कभी किसी को कम मत आंको.
कुछ ऐसा ही सलमान ख़ान के साथ भी है. सलमान ख़ान आज फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. ये भी कह सकते हैं कि दंबग भाईजान का करोड़ों दिलों के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी राज करते हैं. पर उनकी ज़िंदगी में एक पल ऐसा भी था, जब उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में रहने की उम्मीद छोड़ दी थी. इस बात का ख़ुलासा ख़ुद सलमान ख़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
क्या है मामला?
क्या थी वजह?
काफ़ी महीनों तक खाली बैठने के बाद उनके पिता और राइटर सलीम ख़ान ने निर्माता-निर्देशक से सलमान ख़ान के लिये रोल की मांग की. तब जाकर कहीं उनके पास फ़िल्म के ऑफ़र आये.
बताओ ज़रा अगर सलमान ख़ान के साथ ऐसा हो सकता है, तो बाक़ी लोगों का क्या हाल होता होगा.