एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा बॉलीवुड के गलियारों से बाहर आ जाता है. इस बार विवाद के घेरे में आए हैं फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप. एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप तो अनुराग पर लगा लेकिन बचाव में उनकी दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू उतर आई हैं.

तापसी ने अनुराग कश्यप के सपोर्ट में ट्वीट किया, ‘तुम, मेरे दोस्त, सबसे बड़े फ़ेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. सेट पर जल्द मुलाकात होगी, तुम अपनी आर्ट के जरिए महिलाओं को पावरफुल और उम्मीद से भरी दिखाते हो.’
For you, my friend , are the biggest feminist I know.
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2020
See you on the sets soon of yet another piece of art that shows how powerful and significant women are in the world you create 🙂 🤗 https://t.co/M9AgMDHTPH
बता दें, तेलुगु एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पायल ने एक पोस्ट के ज़रिए इस मामले में पीएम मोदी से मदद मांगी है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने पायल से इस मामले में ऑफ़िशियल कंप्लेंट करने को कहा है.
पायल ने ट्वीट किया था कि, ‘अनुराग कश्यप ने बुरी तरह से मुझ पर खुद को थोपने की कोशिश की. नरेंद्र मोदी जी कृपया कदम उठाएं, और देश को इस क्रिएटिव आदमी के पीछे छीपे दानव को दिखाएं.’
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
हालांकि, अनुराग ने भी पायल घोष के इन आरोपों पर जवाब देते हुए लिखा, ‘क्या बात है, मुझे चुप करवाने में आपने इतना वक्त ले लिया. कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते आप इतना झूठ बोल रहे हो कि दूसरी औरतों को भी इसमें घसीट लिया. कुछ तो मर्यादा रखिए. मैं बस यही बोलूंगा आपके जो भी आरोप हैं वो बेबुनियाद हैं.’