ज़िंदगी में कोई टैलेंट न भी हो तो भी क्यूटनेस के सहारे काम निकाले जा सकते हैं. ये बात मैं बहुत जल-भुन कर कह रहा हूं, उस पठान बच्चे को एड पर एड मिले जा रहे हैं, आखिर उसने किया क्या था, बस एक वीडियो में ‘पीछे तो देखो’ ही तो बोला था, इतनी सी बात पर टीवी एड मिल जाते हैं!
बच्चे का असल नाम अहमद शाह है, बंदा सोशल मीडिया स्टार बन चुका है, मीम पेज के एडमिन और आम जनता ने सिर आखों पर बैठा रखा है. आज उसके फ़ेसबुक पर लगभग 3 लाख फ़ॉलोअर्स हैं और हर रोज़ हज़ारों मीम बनते हैं सो अलग.
सब उसके गुल-गुले गाल पर फ़िदा हैं, उससे सोशल मैसेज वाले विज्ञापन कराए जा रहे हैं.
तेल का विज्ञापन भी मिला हुआ है, अच्छा ही है… ऐसे ही तला हुआ खाना खाता रहा तो सारी क्यूटनेस दो साल में चली जाएगी!
अहमद भाई, तुम्हारे कहने पर बहुत पीछे देख लिया, अब अपने को भी क्यूट बनना है… ‘तुम मेरे दुश्मन हो’.