हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की तस्वीर पर काफ़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, ऐश्वर्या ने हाल ही में Peacock Magazine के लिये फ़ोटोशूट कराया था. वहीं अब मैगज़ीन के कवर पेज पर ऐश्वर्या का स्टनिंग लुक देख कर सब हैरान हैं. कवर पेज पर ऐश्वर्या की ख़ूबसूरती और अदाओं की तारीफ़ में शब्द कम पड़ रहे हैं.
ऐश्वर्या लॉन्ग रेड आउटफ़िट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. ये तस्वीर जो भी देख रहा है, उनकी तारीफ़ में चंद शब्द कहे बिना खु़द को रोक नहीं पा रहा है. ऐश्वर्या की ये तस्वीर Shane Peacock ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. तस्वीर के साथ ऐश्वर्या के लिये एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन है, ‘अ टाइमलेस स्टार’. पीकॉक मैगज़ीन की तरफ़ से कैप्शन में लिखा, The Peacock Magazine ऐश्वर्या बच्चन के साथ मैगज़ीन के अपने फ़र्स्ट प्रिंट इश्यू की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. इसे न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर शूट किया गया था.
ऐश्वर्या की इस तस्वीर पर अब बहुत सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.
आइये इस बात पर ख़ूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ और ख़ूबसूरत तस्वीरें देखते हैं:
1. Cannes में ऐश्वर्या का ग़ज़ब लुक.
2. 2017 में भी ऐश्वर्या कांस में जलवे बिखेर रहीं थीं.
3. रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती विश्व सुंदरी.
4. ख़ूबसूरती.
5. क्या कहने!
ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती पर कुछ कहना है, तो कमेंट में कह सकते हैं.