मैरी कॉम, मिल्खा सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में अब बाबा रामदेव का नाम भी जुड़ने वाला है. नहीं, वो कोई खिलाड़ी नहीं बनने वाले हैं. बल्कि उनकी बायोपिक बनने वाली है.
ये बायोपिक फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन बनाने वाले हैं. ये कोई फ़िल्म नहीं, बल्कि टीवी सीरीज़ होगी. इसका नाम, ‘रामदेव : द अनटोल्ड स्टोरी’ होगा. अजय देवगन इसके लिए फ़िल्मकार अभिनव शुक्ला से बात भी कर चुके हैं. इस टीवी सीरीज़ में बाबा रामदेव के अलावा उनके साथी बालकृष्ण के बारे में भी जानकारी होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़