बॉलीवुड स्टार अजय देवगन कारों के साथ फ़िल्मों में एक्शन करते दिखाई देते हैं. रियल लाइफ़ में भी उन्हें लग्ज़री कारों का शौक है. अजय देवगन के पास बहुत सी लग्ज़री गाड़ियां हैं. अब उनके कारों के काफ़िले में Rolls Royce Cullinan का नाम जुड़ गया है. ये वह कार है जो सिर्फ़ अंबानी और टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार के पास है. इसकी क़ीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है.
Rolls Royce Cullinan भारत की सबसे मंहगी एसयूवी कार है. Rolls Royce अपनी इस लग्ज़री एसयूवी को कस्टमर की डिमांड के हिसाब से बनाता है. इसलिए इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10-15 फ़ीसदी बढ़ जाती है.
अजय देवगन ने पसंद की Rolls Royce Cullinan का कलर ब्लू होगा. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कार उन्होंने पिछले महीने बुक कराई थी. उनके पास बहुत सी लग्ज़री कार हैं, इनमें Land Rover Range Rover, BMW 5 Series, Mercedes-Benz S-Class, Audi Q7, Mercedes-Benz GL-Class, Volvo XC90 और Toyota Celica जैसी कारों के नाम शामिल हैं.
बात करें दूसरे स्टार्स की तो अक्षय कुमार के पास Rolls Royce Phantom है, जो इस कंपनी की सातवीं सीरीज़ की कार है. जीक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में Rolls Royce Phantom गिफ़्ट की है.
बात करें Rolls Royce Cullinan के फ़ीचर्स की तो इसका इंज़न काफ़ी पावरफ़ुल है. इसमें 6.8-लीटर V12 पेट्रोल इंज़न लगा है, जो Bhp और 850 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये कार, 5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे है.