अकसर बॉलीवुड फ़ैंस अपने चेहते स्टार से मिलने और उन्हें ख़ुश करने के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. अब जैसे बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन के इस फ़ैन को ही ले लीजिये. अजय देवगन के इस जबरा फ़ैन का नाम राजविंदर है, जिसकी उम्र 27 साल और रहने वाला पंजाब के मुक्तसर ज़िले का है.
राजविंदर का एक भाई गुरविंदर भी है, जिसके साथ मिलकर वो मुक्तसर में एक सैलून चलाता है. राजविंदर अजय देवगन के बहुत बड़ा फ़ैन है और अजय के प्रति अपनी दीवानगी को दर्शाने के लिये, वो काफ़ी समय से सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से मिलने की कोशिश कर रहे था. अब कोई चीज़ शिद्दत चाहो, तो आखिर मिल ही जाती है. काफ़ी प्रयास करने के बाद आखिरकार उनकी पत्नी के ज़रिये राजविंदर आलिम से मिलने में कामयाब हो गया.
आलिम के सामने भाईयों ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें गुरविंदर अपने भाई राजविंदर को एक हेयरकट देगा. वहीं आलिम ने भी इसके लिये हांमी भर दी, लेकिन जब गुरविंदर की कैंची चली, तो ये देख सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैरान रह गया. गुरुविंदर ने हेयरकट के ज़रिये रजविंदर के सिर पर अजय देवगन की तस्वीर बना दी थी.
Must tell ya’ll this sweet lil incident about a die hard fan of @ajaydevgn Sir! 27 year old Rajwinder & his brother Gurwinder from Punjab Muktsar District run a hair salon there. They’d been trying to get in touch with me for a while & finally got through me via my wife’s number. pic.twitter.com/FaFNg344rU
— Aalim Hakim (@AalimHakim) April 20, 2019
राजविंदर के सिर पर सिंघम की तस्वीर बनी देख आलिम दोनों भईयों के लिये ताली ठोके बिना नहीं रह पाये और साथ ही ट्विटर की जनता के क्या कहने:
Gurwinder wanted to perform a haircut in front of me on Rajwinder, which got me curious. They traveled all the way and came down to our salon in Bandra and got down to showing us what they wanted to do. The end result blew my mind!
— Aalim Hakim (@AalimHakim) April 20, 2019
Awesome
— Aנαу_Ɗєνgη_ƑƇ™🐦 (@Ajay_Devgn_FC) April 20, 2019
Jitni taarif karo kam hai 🙏👌
— 🅰️ Ajay Devgn FC 36Garh 🇮🇳 (@ajaydevgncg) April 20, 2019
Superb
— Ajay Devgn_ JHARKHAND FAN CLUB 🐦 (@deshbhakt222) April 20, 2019
Outstanding 🔥🔥🔥
— DAISHING SHIVA DIXIT (@ShivaDixit8) April 20, 2019
Genuine fans👍
— Tarkesh Shivaay (@tarkesh_21) April 20, 2019
Amazing and marvellous 👍😍😍😍😍😍
— Marysingh67@gmail.com (@marysingh67) April 20, 2019
इसी के साथ राजविंदर का अपने फ़ेवरेट स्टार अजय देवगन से मिलने का सपना भी पूरा हो गया.
Rajwinder’s a huge fan of Ajay Sir ever since he was a kid & continues to follow him very closely. I was pleasantly moved at this fan loveee & the lengths he wanted to go for his star! Glad they could meet their idol & show what true fan love means! God bless you both Guru & Raj!
— Aalim Hakim (@AalimHakim) April 20, 2019
अब मत पूछना एक सच्चा फ़ैन क्या कर सकता है!