अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के मोस्ट फ़ेवरेट कपल्स में से एक हैं. उनकी शादी को 22 साल हो गए हैं और दोनों अकसर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचते नज़र आ ही जाते हैं. इस बार अजय देवगन ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए काजोल पर तंज कसा है.
अजय देवगन ने अपनी और काजोल की एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन को शुरू हुए 22 साल हो गए हैं.’
Feels like it’s been twenty two years since the lockdown began.#FridayFlashback@itsKajolD pic.twitter.com/CctxqUZZkv
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 8, 2020
इस पोस्ट में उन्होंने काजोल को टैग भी किया है. मतलब वो कहना चाहते हैं कि लोगों को तो लॉकडाउन हुए क़रीब दो महीने हुए हैं और वो 22 सालों से लॉकडाउन हैं. दोनों के बीच अकसर सोशल मीडिया पर ऐसी प्यारी सी नोक-झोंक होती रहती है. उनके फ़ैंस को भी ये ख़ूब पसंद आती है. इस पोस्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ.
Awesome, lovely, beautiful Couple 👫 in Bollywood ❤
— Pabitra (@BigAdianPabitra) May 8, 2020
One of the best JODI in bollywood!!
— N_A_M_A_N (@Namans_) May 8, 2020
— 🅟 🅡 🅘 🅝 🅒 🅔 🇮🇳 (@priyadarshi219) May 8, 2020
This rare picture is found from the old museum. Seeing you all the mind is satisfied.
— shashidhar srivastava (@shashidharsriv4) May 8, 2020
Both are very good Human beings.
Pranaam Sir.🙏🙏💐💐
😁😁😁 really you got stuck
— Jigar Rana (@jigarrana_88) May 8, 2020
@ajaydevgn Sir & @itsKajolD Mam Clicking First Ever Selfie In Bollywood History 😍❤️😂 pic.twitter.com/UGBzyAZ8Hs
— Aklesh Bhamore (@iAklesh) May 8, 2020
Just 🔥🔥😍 pic.twitter.com/xtb7lAXhUr
— रा जे श (@adian_Rajesh405) May 8, 2020
Love you both ❤️ ❤️ ❤️ pic.twitter.com/0djGTtcjEN
— Keshani Wijesekera (@KeshaniWijesek1) May 8, 2020
Pyaar To Hona Hi Tha… 👏🏼👏🏼👏🏼
— Joker (Heat Wala Ledger) ↙️ (@letmeinurmind) May 8, 2020
world ke sabse ache our lovely jode
— Deepak Sharma (@DeepakS15022898) May 8, 2020
My All Time Favorite & Greatest Bollywood Pair. Sir Ajay & Miss Kajol
— Aвι∂ Hυssαιη (@abidhussain2187) May 8, 2020
काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की थी. दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं नीसा और युग. काजोल और अजय इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ में 11 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आए थे. फ़िल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को ख़ूब पसंद आई थी.

काजोल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि उन्होंने अजय को 4 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फ़ैसला किया था. अजय के पैरेंट्स तो राज़ी थे मगर उनके पिता इसके ख़िलाफ थे. क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी बेटी अपने करियर पर फ़ोकस करे. मगर काजोल को अपने फ़ैसले पर यकीन था और उन्होंने पिता को भी इसके लिए राज़ी कर लिया था.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.