Netflix की अपकमिंग फ़िल्म ‘AK vs AK’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर में अनुराग कश्यप और अनिल की कपूर जुबानी जंग के साथ कुछ धमाकेदार एक्शन भी दिखे. फ़िल्म का ट्रेलर बाक़ी कई फ़िल्म से काफ़ी अलग है. अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की वर्ड वॉर काफ़ी रियल लग रही है. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक्टिंग नहीं, बल्कि दिल की बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
अनिल कूपर और अनुराग कश्यप के अलावा शो में सोनम कपूर भी हैं, जिनका किडनैप हो जाता है. ट्रेलर में अनिल कपूर कुछ शर्तों के साथ सोनम को ढूंढते हुए दिख रहे हैं. कुल मिला कर शो में हंसी, लड़ाई-झगड़ा और बॉलीवुड के दो लोगों की दंबगई है.
विक्रमादित्य मोटवानी की ये फ़िल्म 24 दिसबंर को आप Netflix पर देख सकते हैं. कुल मिलाकर फ़िल्म दो लोगों के Ego को लेकर बनाई गई है, जिसे देखना काफ़ी दिलचस्प होगा.