अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल बनने जा रहा है. 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी ने दर्शकों की ख़ूब वाहवाही लूटी साथ ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन भी किया था.

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल के निर्देशक और राइटर फ़रहाद सामजी हैं, जबिक पहले पार्ट का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. वहीं फ़िल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार होंगे. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से भूषण कुमार ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल बनाना चाह रहे थे, जिसके चलते उन्होंने सामजी को एक आइडिया भी दिया.

फिलहाल फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और स्टोरी फ़ाइनल होते ही इसकी कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जायेगा. वैसे ये तो साफ़ है कि फ़िल्म की स्टारकास्ट नई होगी. अब फ़िल्म में अक्षय कुमार गेस्ट रोल में आ नज़र आ जायें तो वो दर्शकों के लिये बोनस से कम नहीं होगा.

फ़िल्म के लिये Excited हो न!