बॉलीवुड के सुपरस्टार और बॉस अक्षय कुमार अकसर समाज सेवा के काम करते रहते हैं. उनका फ़ौज के प्रति प्यार कई बार दिखा है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरें इस बात का सबूत भी हैं कि उन्हें कभी भी किसी ज़रूरतमंद की मदद करने से कोई परहेज नहीं रहा है.
Digging my 1st #TwoPitToilet in Khargone District of MP with Minister Narendra Singh Tomar #MakeTheChange #WasteToWealth pic.twitter.com/GFV1bMgOaz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 1, 2017
इस बार अक्षय कुमार ने बीड़ा उठाया है, देश में शौचालय बनवाने का. इसके लिए वो खुद काम करने में जुट गए हैं. मध्यप्रदेश के Khargone जिले से इसकी शुरुआत हुई है. शौचालय के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन से इनका जुड़ाव साफ़ दिख रहा है. इस काम में अक्षय कुमार के साथ राज्य के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे.
Nice to have @akshaykumar and Minister @nstomar with us to empty a toilet pit in Khargun, MP today. @swachhbharat pic.twitter.com/g5aJFKyfmn
— Param Iyer (@paramiyer_) April 1, 2017
Sh. @nstomar – Minister of DWS emptying a toilet pit alongside Sh. @akshaykumar & Sh. @paramiyer_ in Raigwa village, MP. pic.twitter.com/Ay88PLqNLx
— Swachh Bharat (@swachhbharat) April 1, 2017
Another toilet pit emptying in Khargun, MP with @nstomar and @akshaykumar It’s safe and there is wealth in waste. pic.twitter.com/IQJn0hStKF
— Param Iyer (@paramiyer_) April 1, 2017
#toiletekpremkatha #makethechange #AkshayKumar digging d 1st #TwoPitToilet pic.twitter.com/0DQ8wgSZ4D
— SHANAYA💖 (@DarshuuHolics) April 1, 2017
लेकिन इस समाज सेवा के पीछे अक्षय की आने वाली फ़िल्म ‘Toilet एक प्रेमकथा’ का प्रमोशन भी छिपा है. ये फ़िल्म ‘स्वच्छ भारत मिशन’ से प्रेरित है और इसमें अक्षय के साथ भूमी पांडेकर भी नज़र आएंगी. ये फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म के प्रमोशन के साथ समाज को जागरुक करने का ये मिशन एक अच्छा कॉम्बिनेशन है. शायद अक्षय की ये फ़िल्म कुछ लोगों को जागरुक करने का काम ही कर जाए और देश ‘स्वच्छता मिशन’ में सबसे आगे हो जाए.