अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो फ़िल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल सर्विस के लिए भी पहचाने जाते हैं. अपने आने वाली फ़िल्म ‘PadMan’ में भी अक्षय कुमार एक ऐसे ही शख़्स की कहानी को पर्दे पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी कोशिशों ने महिलाओं को आत्मसम्मान दिलाया.
इसी फ़िल्म की प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार देशभर की यात्रा पर हैं.
अपनी इसी यात्रा के दौरान अक्षय कुमार एक इनोवेशन कॉन्क्लेव में पहुंचे हुए थे, जहां देशभर से 16 नए इन्नोवेटर भी पहुंचे हुए थे. इन इन्नोवेटर्स को प्रोत्साहन और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए अक्षय कुमार ने हर इन्नोवेटर को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
Abhishek Bhagat, innovated automatic food making machine. pic.twitter.com/1S1RbIeXy7
— Pad Man (@PadManTheFilm) January 12, 2018
वाकई अक्षय कुमार सिर्फ़ पर्दे के ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ़ के भी खिलाड़ी हैं.
Feature Image Source: Scroll