अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फ़िल्म ओह माय गॉड 2 यानी OMG 2 के प्रमोशन में बिज़ी हैं. फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. हालांकि, उससे पहले खिलाड़ी कुमार ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के लिए फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फ़िल्म देखने के बाद जग्गी वासुदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. (Akshay Kumar hosts OMG 2 special screening for Sadhguru)

Sadhguru reaction after watching OMG 2: सद्गुरु ने सोमवार रात को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और अक्षय साथ में frisbee खेलते नज़र आ रहे हैं. साथ ही, उन्होंने फ़िल्म को लेकर अपनी एक्सपीरियंस भी शेयर किया.

उन्होंने लिखा, “नमस्कारम अक्षय कुमार. ईशा योग केंद्र में आपका आना और ‘ओह माय गॉड -2’ के बारे में सीखना अद्भुत है. अगर हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसे आवश्यक है. अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे युवाओं को पूरी तरह से इंफ़ॉर्मेशन ओरिएंटेड होने के बजाय अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे.”

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने भी लिखा, “नमस्कारम् सद्गुरु. ईशा योग केंद्र का दौरा करना अत्यंत सम्मान की बात थी. ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा एक्सपीरियंंस रहा. ओएमजी 2 देखने और आपकी ज्ञानवर्धक, दयालु प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए ये बहुत मायने रखता है कि आपने हमारे प्रयास को पसंद किया और आशीर्वाद दिया.”

अक्षय कुमार और सद्गगुरू जग्गी वासुदेव के ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग जहां दोनों के एक साथ आने की तारीफ़ कर रहे. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने सवाल खड़े किए. लोग पूछ रहे कि क्या वाक़ई सदुगुरू ने फ़िल्म देखी भी है? वहीं, कुछ अक्षय के हिंदू भावनाओं का मज़ाक उड़ाने के लिए आलोचना कर रहे.

बता दें, साल 2012 में OMG रिलीज़ हुई थी. अब 11 सालों के बाद अक्षय OMG 2 लेकर आ रहे हैं. फ़िल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें: अस्पताल के बेड पर अक्षय ने फाइनल की थी OMG 2 की स्क्रिप्ट, कोरोना संक्रमित होकर भी ऐसे किया काम