बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले चौथे स्टार बन गये हैं. फ़ोर्ब्स ने 2019 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें अक्षय कुमार ने कई दिग्गज़ों को पछाड़ते हुए चौथे पायदान पर कब्ज़ा जमाया है.

फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में ड्वेन जॉनसन सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता बन गये हैं. इसके बाद क्रिस हेम्सवर्थ दूसरे, तो वहीं तीसरे पायदान पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्वेन ने पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर यानि 6,39,54,97,200 रुपये की कमाई की है. वहीं फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार की कुल इनकम 65 मिलियन डॉलर यानि 4,64,99,70,000 रुपये दर्ज की गई है. इसके अलावा अभिनेता जैकी चैन भी 58 मिलियन डॉलर कमाई के साथ टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

1. Dwayne Johnson : $89.4 मिलियन डॉलर