भारत सरकार ने 2 दिन पहले ही चीन के लोकप्रिय गेम PUBG को बैन कर दिया था. अब अक्षय कुमार इसका तोड़ लेकर आए हैं. अक्षय ने ‘PUBG’ की टक्कर में ‘FAU-G’ गेम पेश किया है. ये गेम भारतीय सेना के जवानों को समर्पित होगा.   

twitter

इस गेम का फ़र्स्ट लुक जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम ‘FAU-G’ पेश करते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है.  

अक्षय ने साथ ही लिखा, मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इस गेम के ज़रिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे. इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फ़ीसदी ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को डोनेट किया जाएगा.  

ये गेम कब तक रिलीज़ होगा अक्षय ने इसकी जानकारी तो नहीं दी, लेकिन ‘PUBG’ के दीवानों को अपना गम भुलाने ‘FAU-G’ के लिए इंतज़ार तो करना ही होगा.  

zeenews

बता दें कि भारत-चीन सीमा जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने 2 दिन पहले 118 चीनी मोबाइल ऐप्स बैन कर दिए थे. इसमें PUBG भी शामिल था.