साल 1991 में फ़िल्म, सौगंध से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. 90’s के उस दौर में अक्षय ऐसे छाए कि देखते ही देखते बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बन गए. अक्षय ने अपने फ़ैन्स को हर किरदार दिया है. आज हम आपके लिए अक्षय से जुड़ी कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं जो आपको पता नहीं होंगी.
1. अक्षय कुमार ने अपनी खिलाड़ी वाली इमेज को बदलने की बहुत कोशिश की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी खिलाड़ी वाली इमेज को बदलने की हर मुमकिन कोशिश की थी क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि वो इसके अलावा और कुछ नहीं कर सकते हैं. फ़िल्म, ‘हेरा फेरी’ में राजू के किरदार के बाद चीज़ें उनके लिए बदली.
2. अक्षय कुमार को फ़िल्मों में हॉरर फ़िल्में पसंद हैं.
3. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को कार्ड गेम्स खेलना बहुत पसंद है. रमी और मोनोपोली उनका पसंदीदा है.
4. ये तो हम जानते ही हैं कि अक्षय कुमार को ख़ुद को फ़िट रखना कितना पसंद है. मगर अक्षय का कहना है कि वो मज़े के लिए वर्कआउट करते हैं. उन्हें ये करना बेहद पसंद है.
5. अक्षय कुमार को उनके पहले मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए 5,500 रुपये मिले थे. उन्होंने किसी फ़र्नीचर शोरूम के लिए शूट किया था.
6. अक्षय की पहली कार एक Fiat थी. उनके पास एक Zen भी थी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़