ये दौर बायोपिक का दौर है. बॉलीवुड में एक के बाद एक धड़ल्ले से बायोपिक बनती जा रही हैं. वहीं अब बॉलीवुड में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र अजीत डोभाल पर फ़िल्म बनने जा रही है. सोचने वाली बात ये है कि अजीत डोभाल का किरदार कौन निभा रहा है? इसमें सोचना क्या, जनता के फ़ेवरेट अक्षय कुमार. 

HT

वैसे देशभक्ति पर फ़िल्म बने और उसमें खिलाड़ी कुमार न हो, ऐसे कैसे हो सकता है. फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और नीरज पांडे की जोड़ी ‘बेबी’, ‘रुस्तम’ और ‘नाम शबाना’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी है.  

The Hindu

पीएम मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में ही 2016 में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयरस्टाइक की गई थी. इसके साथ ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ भी अजीत डोभाल के नेतृत्व में ही किया गया था. हांलाकि, फ़िल्म पर काम कब शुरू होगा इसे लेकर अब तक कोई आधारिक बयान सामने नहीं आया है. 

India Tv

तो फिर ठीक है न! ‘मिशन मंगल’ के बाद अक्षय कुमार की अगली फ़िल्म देखने की तैयार शुरू कर दो.