अक्षय कुमार ने नए साल पर लड़कियों के साथ बेंगलूरू में अभ्रद व्यवहार पर एक वीडियो डाला था, ये वीडियो का काफ़ी वायरल हुआ. बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फ़ेमस अक्षय कुमार ने एक और वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक ऐसा विषय उठाया है, जिसके बारे में हम सब सिर्फ़ बातें करते हैं, लेकिन कदम नहीं उठाते.

indiatoday

अक्षय ने इस बार शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए एक राय पेश की है. इस राय में उनका मानना है कि एक ऐसी प्रणाली बनाई जाए, जहां शहीदों के परिवार की मदद करने वाला सीधे उनसे जुड़ सके. बीच में न तो सरकार हो और न ही कोई अधिकारी.

अक्षय ने अपने वीडियो में यहां तक कहा कि इस प्रणाली को बनाने में उनको किसी की मदद की ज़रूरत नहीं, बस सरकार और डिफ़ेन्स की हामी की ज़रूरत है. थोड़े से सहयोग से वो खुद इस प्रणाली को बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे ज़रूरी है आम लोगों का साथ होना, जो देश की सुरक्षा करते हुए शहीद जवानों के परिवार की मदद करना चाहते हैं.