ट्विटर पर ट्रॉल और फ़ेसबुक पर आलोचनाओं के बाद भी आख़िरकार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित कर दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड 26 सालों तक सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है.
The 64th #NationalFilmAwards: excellence in the field of cinema. Congrats to @akshaykumar, @sonamakapoor and all the winners! pic.twitter.com/OH6O7mnyP8
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 3, 2017
135 से भी ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने के साथ ही अक्षय कुमार कई सुपरहिट फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस को दे चुके हैं. उन्हें दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कई गणमान्य अतिथियों के सामने सम्मानित किया.

इस गौरवांवित मौके पर अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव भी नज़र आये. अक्षय कुमार ने इस पल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी शेयर की.
इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘ये एक ऐसा पल था, जब राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवॉर्ड लेना किसी सपने की तरह लग रहा था.
No words can do justice to the joy I feel at this moment…sharing with you all my first ever #NationalFilmAward!Thank you for the love 🙏🏻 pic.twitter.com/DdK1FvuK4i
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2017
नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बाद हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां हर किसी को अपना विचार रखने का हक़ है. मैं जनता था कि सोशल मीडिया पर हुई कोई भी आलोचना मुझे इस अवॉर्ड को पाने से नहीं रोक सकती.’
