Akshay Kumar’s Recent Movies With Ratings: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘सेल्फ़ी’ (Selfiee) लोगों पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल सकी. तभी तो वीकेंड के बावजूद इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर सिर्फ़ 10 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि इसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Selfiee
pinkvilla

कभी हिट पर हिट 100 करोड़ क्लब वाली फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों अपनी चमक खोता दिख रहा है. यकीन हो तो पिछले 3-4 साल में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्मों पर एक नज़र डाल कर देख लीजिए. ‘सूर्यवंशी’ को छोड़कर कोई फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिक नहीं सकी. यहां तक कि उनकी फ़िल्मों की रेटिंग भी गिरती जा रही है.

Selfiee
telegraphindia

चलिए एक नज़र डाल लेते हैं अक्षय कुमार की पिछली फ़िल्मों पर और उनकी गिरती IMDb रेटिंग पर.

Akshay Kumar’s Flop Movies

ये भी पढ़ें: पठान फ़िल्म की ये 7 बातें आपको शाहरुख़ और यशराज की पुरानी फ़िल्मों की याद दिलाएंगी

1. हाउसफुल 4 (Housefull 4) 

Housefull 4
dnaindia

आम लोगों से लेकर क्रिटिक्स तक ने इस फ़िल्म को नकार दिया था. इसमें कोई स्टोरी ही नहीं थी और न ही इसके डायलॉग अच्छे थे. कुछ ने तो इसे बॉलीवुड की सबसे बुरी फ़िल्म कह दिया था. IMDb Rating: 3.5

ये भी पढ़ें: प्रकाश झा की वो 8 बेहतरीन फ़िल्में, जो उन्हें बनाती हैं हिंदी सिनेमा का जीनियस डायरेक्टर

2. लक्ष्मी (Laxmii)

Laxmii
IMDb

2020 की सबसे बुरी फ़िल्मों में अक्षय कुमार की इस मूवी को शामिल किया गया था. इसमें कियारा आडवाणी और अक्षय लीड रोल में थे. साउथ इंडियन फ़िल्म की रीमेक होने के बावजूद इसे लोगों ने घास तक नहीं डाली. 53 साल के अक्षय और 28 साल की कियारा की जोड़ी लोगों को पसंद नहीं आई.  IMDb Rating: 2.5

3. बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey)

Bachchhan Paandey
gulfnews

अक्षय कुमार की ये फ़िल्म भी एक तमिल मूवी की रीमेक थी. कमजोर डायरेक्शन, बासी कॉमेडी और ओवरएक्टिंग जैसी इसमें ढेरों खामियां थीं. इसलिए दर्शकों को ये भी फ़िल्म पसंद नहीं आई. IMDb Rating: 5.2

4. सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)

Samrat Prithviraj
indianexpress

सम्राट पृथ्वीराज के रोल में दिखे थे इस फ़िल्म में अक्षय कुमार. इसमें भी लोगों को बहुत सारी ग़लतियां दिखाई दी. सबसे बड़ी ग़लती मानुषी छिल्लर और अक्षय की जोड़ी बनाना था, जो किसी को भी नहीं सुहाई. ये भी फ़ैंस को लुभा न सकी. IMDb Rating: 5.8

5. कठपुतली (Cuttputlli)

Cuttputlli
koimoi

अक्षय कुमार बहुत सारी साउथ इंडियन फ़िल्मों के रीमेक बना रहे हैं, ये भी उन्हीं में से एक थी. तमिल में तो इस मूवी को पसंद किया गया, लेकिन अक्षय ने जब इसे हिंदी में बनाया तो ये दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही. इसे OTT पर रिलीज़ किया गया, मगर यहां भी लोगों को ये अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब नहीं रही.  IMDb Rating: 5.7

6. रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

Rakshabandhan
thgim

2022 में रक्षाबंधन पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म भी अक्षय कुमार की फ़्लॉप मूवी वाली झड़ी को रोक न सकी. फ़िल्म में महिलाओं का एकमात्र उद्देश्य शादी करना दिखाया गया. अक्षय की बहने अपनी शादी का इंतज़ार कर रही थीं और अक्षय की मंगेतर उनसे शादी करने का. मतलब चल क्या रहा था समझ ही नहीं आया. IMDb Rating: 5.2

7. राम सेतु (Ram Setu)

ram setu movie
IMDb

अक्षय कुमार की ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर डिजास्टर साबित हुई. खराब डायरेक्शन, ओवरएक्टिंग, बेकार पटकथा, ग़लत कास्टिंग जैसी न जाने कितनी ही समस्याएं इस फ़िल्म में थी. IMDb Rating: 5.2

अब समय आ गया है जब अक्षय कुमार को क्वांटिटी नहीं फ़िल्मों की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए. नहीं तो उनको इंडस्ट्री के फ़्लॉप कुमार बनते देर नहीं लगेगी.