साल भर में जितने मौसम नहीं होते, उससे ज़्यादा अक्षय कुमार की फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. एक भी ढंग की निकल जाए तो समझ लो गंगा नहा लिये. क्योंकि, बंदा लाइन से फ़्लॉप फ़िल्में दे रहा है. खिलाड़ी कुमार ने ख़ासकर साउथ फ़िल्मों पर तो अलग ही लेवल का अत्याचार कर रखा है. जिस साउथ मूवी की रीमेक में काम करते हैं, उसकी ऐसी-तैसी होना तय हो जाती है. (Akshay Kumar Ruined These South Movies With Bad Remakes)

सही बता रहे, एक-दो नहीं, बल्क़ि पूरी 5 सुपरहिट साउथ फ़िल्मों को अक्षय कुमार अब तक रीमेक बना कर बर्बाद कर चुके हैं.

Akshay Kumar South Movies With Bad Remakes: आइए आपको भी बताते हैं कि वो कौन सी फ़िल्में हैं-

1. लक्ष्मी

फ़िल्म लक्ष्मी 2011 में आई तमिल फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक थी. अक्षय ने फ़िल्म में ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था. मगर फ़िल्म बहुत बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी.

2. सेल्फ़ी

पृथ्वीराज सुकुमारन की सुपरहिट मलयालम फ़िल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. अक्षय कुमार इसके हिंदी रीमेक सेल्फ़ी में नज़र आए. साथ में इमरान हाशमी भी थे. सेल्फी भी बुरी तरह से फ़्लॉप हुई थी.

3. बच्चन पांडे

साउथ सिनेमा की तमिल कल्ट क्लासिक ‘जिगरठंडा’ 2014 में रिलीज़ हुई थी. साउथ में फ़िल्म खूब चली तो अक्षय कुमार भी इसके हिंदी रीमेक में बच्चन पांडे बन गए. मगर फ़िल्म ऐसी ज़बरदस्त खराब बनी कि साल 2022 की सबसे फ्लॉप फ़िल्मों में शामिल हो गयी.

4. बॉस

पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘पोक्किरी राजा’ 2010 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म सुपरहिट थी तो अक्षय बोले ‘अपने को क्या है… अपने को सिर्फ़ रद्दी पिक्चर बनाना है.’ फिर बस बना दी हिंदी रीमेक बॉस. भले ही फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप न हुई हो, मगर बहुत अच्छी चली भी नहीं. फ़िल्म को लेकर मिक्स रिस्पॉन्स था.

5. कमबख़्त इश्क़

कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म ‘पम्मल के संबंदनम’ 2009 में रिलीज़ हुई थी. हिंदी रीमेक बना तो अक्षय कुमार और करीना कपूर साथ नज़र आए. दर्शकों को ओर से कमबख़्त इश्क़ की जगह कमबख़्त फ़िल्म जैसा रिस्पॉन्स आया. बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा.

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2 ही’ नहीं सनी देओल के इन फ़िल्मों के देशभक्ति डायलॉग्स भी हैं सुपरहिट, जो ठंडा खून में ला देगा उबाल