सेल के मैसेज, बच्चों के हाथों में झंडा-लड्डू दिखते ही समझ आ जाता है कि 15 अगस्त या 26 जनवरी है, लेकिन इन सबके अलावा एक और चीज़ है, जो इतने सालों में कायम है. जी कुछ ख़ास नहीं, बस टीवी पर आने वाली देशभक्ति फ़िल्में.

Freepressjournal

स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस आते ही टीवी वालों की देशभक्ति जागने लगताी है. इतना प्यार कि टीवी पर आने वाले हर शो के Top Band पर देश का तिरंगा नज़र आता है. बचपन में जहां हम क्रांति, कर्मा और बॉर्डर जैसी फ़िल्में देखते थे, वहीं अब अक्षय कुमार की फ़िल्में देखने को मिलती हैं.

jdmagicbox

अरे सूर्यवंशम भी तो आती है न.

Cloudfront

ऑफ़िस जाने वाला इंसान ग़लती से 26 जनवरी या 15 अगस्त भूल जाए, तो टीवी पर आने वाली अक्षय की कुमार की बेबी, हॉलीडे, रुस्तम और एयरलिफ़्ट जैसे फ़िल्में ये ख़ास दिन याद दिला देती हैं.

FinancialExpress

कभी-कभी तो 2-2 चैनल पर एक ही फ़िल्म दिखाई दे रहे होते हैं.

लोगों के दिलों में देशभक्ति के फूल खिलाने वाले अक्षय कुमार को जॉन अब्राहम कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसा होना भी था, क्योंकि सत्यमेव जयते, परमाणु और मद्रास कैफ़े जैसी फ़िल्में कर जॉन भी खिलाड़ी कुमार की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

AAJ Tak

वैसे विकी भाई की उरी भी अब इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी. 

ibtimes

और अगर इनमें से कुछ नहीं मिली, तो घूम-फिर कर सूर्यवंशम ज़िंदाबाद.

Feature Image Source : IndiaTv