बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. फ़ादर्स डे पर अपने बेटे आरव के साथ Instagram पर एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि अगर आरव जैसा बेटा हो, तो हर दिन फ़ादर्स डे होता है.
बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेता अक्षय कुमार अपने काम और ज़िंदगी में बेहतर तालमेल के लिए जाने जाते हैं. एक पिता और एक पति के रूप में अक्षय को हमेशा 10 में से 10 नंबर मिलते आए हैं. वो कितने ही व्यस्त क्यों न हों, परिवार के लिए वो हमेशा समय निकाल ही लेते हैं
ये साल अक्षय के लिए काफ़ी यादगार साल है. अक्षय को इस साल फ़िल्म ‘रुस्तम’ के लिए पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी मिला है. इस साल अक्षय की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ भी रिलीज़ होने वाली है. फ़िलहाल अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ फ़्रांस में छुट्टी मना रहे हैं. उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी कुछ शानदार फ़ोटोज़ Instagram पर शेयर की हैं.
फ़ादर्स डे पर एक ओर जहां बॉलीवुड के सुपर स्टार्स सोशल मीडिया पर अपने-अपने पिताओं को याद कर रहे थे. वहीं अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव की फ़ोटो शेयर की. इस फ़ोटो में ट्विंकल ने कमेंट करते हुए लिखा कि आरव दुनिया का सबसे अच्छा बेटा है.
