गुरु नानक जी की ज़िन्दगी पर आधारित फ़िल्म ‘नानक शाह फ़कीर’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. फ़िल्म के ज़रिए लोगों को गुरु नानक जी की ज़िंदगी से जुड़ी रोचक चीज़ें बताने की कोशिश की जाएगी, जैसे कि कैसे उन्होंने सिख धर्म की नींव रख, लोगों की मदद की आदि. इसके अलावा फ़िल्म में सिखों के 600 साल पुराने इतिहास के बारे में भी बताया जाएगा.

Indiatimes

फ़िल्म के ट्रेलर के लॉन्च के दौरान वहां मौजूद अक्षय कुमार ने भी धर्म को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ‘मैं सिर्फ़ एक ही ईश्वर में विश्वास करता हूं और हर चीज़ में धर्म को नहीं लाना चाहिए.’

खिलाड़ी कुमार का मानना है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी क्रम में बात करते हुए वो कहते हैं कि ‘मैं मानवता में विश्वास करता हूं. मैं दूसरों की मदद करने में विश्वास करता हूं. यही एक मात्र ऐसा धर्म है, जिसका मैं पालन करता हूं.’ आगे वो कहते हैं कि देश में बॉलीवुड ही मात्र एक ऐसा उद्योग है, जो पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष है.’

#SuitUp 🕴🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

वहीं जब उनसे पूछा कि क्या आपको क्या लगता है कि जो नेता धर्म के नाम पर वोट की राजनीति करते हैं, उन्हें गुरु नानक से कुछ शिक्षा लेनी चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘हर मामले में धर्म का सहारा लेना ग़लत बात है.’

फ़िल्म की कहानी सागर सरहदी और निर्मल सिंह ने लिखी है. वहीं संगीत उत्तम सिंह और एआर रहमान ने दिया है. बताया जा रहा है कि फ़िल्म के म्यूज़िक के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स कई सौ साल पुराने हैं. अक्षय कुमार स्टाटर ये फ़िल्म 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज़ होगी.

Source : Indianexpress