Akshay Kumar Signed OMG 2 When He Was Hospitalised: अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘OMG 2’ के ट्रेलर ने ऑडियंस को काफ़ी बेताब कर दिया है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार सहित बहुत से एक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिसकी कहानी धार्मिक आस्था और सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द बताई जा रही है. बता दें कि फ़िल्म पर चल रही इतनी कॉंट्रोवर्सी के बाद फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, लेकिन बता दें कि इस फ़िल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं और उन्होंने बीमारी में फ़िल्म को साइन किया था. चलिए विस्तार से बताते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें: OMG 2 Cast: अक्षय से लेकर अरुण गोविल तक, जानिए OMG 2 में कौन किस रोल में दिखने वाला है  

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार पहले भगवान शिव का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन बाद में जब फ़िल्म में बदलाव किये गए, तो अक्षय कुमार का रोल बदलकर उन्हें दूत बना दिया गया. साथ ही फ़िल्म में अन्य चेंजेस भी किये गए. जब इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, उस दौरान कोविड-19 का भयंकर प्रकोप चल रहा था. उसी दौरान अक्षय कुमार भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए.

जब वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए, तो मेकर्स उनके पास स्क्रिप्ट लेकर आए. उनकी तबियत उस दौरान काफ़ी ख़राब थी, लेकिन तब भी उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी. मेकर्स ने बताया, “जब अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती थे तो OMG 2 की स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई थी. ये सब तब हुआ हो जब उन्हें कोविड था और उनकी हालत बहुत ज़्यादा गंभीर थी. अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने चुपचाप मुंबई के एक अस्पताल में अपना चेकअप करा लिया. जब वो अस्पताल के बिस्तर पर थे, उस कमरे से वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने स्क्रिप्ट फाइनल की थी.”

अभी इस फ़िल्म पर विवाद चल रहा है. लेकिन इस फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने बहुत मेहनत की थी. देखिए अब ये हिट होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: OMG 2: रिलीज़ से पहले ‘सेंसर बोर्ड’ ने फ़िल्म से हटाये ये 20 सीन, ‘A’ सर्टिफ़िकेट के साथ होगी रिलीज़