Akshay Kumar To Renounce Canadian Citizenship: अक्षय कुमार की फ़िल्म सेल्फ़ी (Selfie Movie) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. पिछले काफ़ी दिनों से वो इस फ़िल्म के प्रमोशन में बिज़ी थे. इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी कनेडियन नागरिकता पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो कनाडा की नागरिकता छोड़ रहे हैं.

tv9

दरअसल, खिलाड़ी कुमार को अक्सर उनकी कनेडियन सिटिज़नशिप के लिए आलोचनाओँ का सामना करना पड़ता है. उन्हें काफ़ी ट्रोल भी किया जाता है. (Akshay Kumar Faced Criticism Over Canadian Citizenship)

Akshay Kumar To Renounce Canadian Citizenship

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा, ‘भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वो इस बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं.’

indianexpress

इस वजह से छोड़ी थी भारत की नागरिकता

इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कनेडियन नागरिकता लेने का कारण भी बताया. दरअसल, 1990-2000 के दशक में अक्षय की फ़िल्में (Akshay Kumar Movies) लगातार फ़्लॉप हो रही थीं. उनकी एक के बाद एक 15 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर पिटीं. इसी के चलते अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया. (Why Akshay Kumar Left Indian Citizenship)

अक्षय ने कहा, “मैंने सोचा कि फ़िल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है. मैं कनाडा काम करने के लिए गया था. मेरा एक दोस्त कनाडा में था. उसने मेरे से कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया. मेरे पास केवल दो फिल्में बची थीं जो रिलीज़ होनी बाकी थीं. और ये मेरी खुशकिस्मती थी कि दोनों ही बची हुई फिल्में मेरी सुपरहिट हो गईं.’

india

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस चला जा. दोबारा काम शुरू कर. मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और उसके बाद से मैं नहीं रुका. काम करता चला गया. मैं भूल गया था कि मेरे पास कनाडा का भी पासपोर्ट है. मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए. पर अब मैंने अप्लाई कर दिया. मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आएगा.’

ये भी पढ़ें: अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर ज़ीरो से हीरो बने हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स