Old Ads of Akshay Kumar : विज्ञापन की दुनिया भी काफ़ी बड़ी होती जा रही है. उत्पाद चाहे कुछ भी हो, अगर विज्ञापन कराने के लिए भरपूर पैसा है, तो किसी भी बड़े स्टार से ये काम करवाया जा सकता है. वहीं, आजकल ब्रांड विज्ञापन भी मल्टीस्टारर हो गए हैं. अब आप विमल इलायची को ही देख लीजिए. इसमें पहले अजय देवगन शामिल हुए, फिर शाहरुख़ ख़ान और अब इसमें एक और बड़ा स्टार शामिल हो गया है. 

दरअसल, Vimal Elaichi ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पेज़ और यूट्यूब चैनल पर कुछ सेकंड का टीज़र डाला है, जिसमें बगल में बैठे शाहरुख खान के साथ कार चलाते हुए अजय देवगन दिख रहे हैं. इसमें शाहरुख कहते हैं, “देखें, कौन नया खिलाड़ी आया है”. इसके बाद टीज़र में विमल इलाइची के एक पैकेट को काटते हुए एक तलवार दिखती है और एक व्यक्ति को पीछे से दिखाया जाता है, जो कि विमल के पैकेट को मुंह में डालता नज़र आ रहा है. इस टीज़र का नाम दिया गया है, तीसरा कौन? 
दर्शकों का मानना है कि ये अक्षय कुमार हैं और इसी के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अक्षम कुमार पर मीम और ख़बरों का सिलसिला शुरू हो गया है. अब जब बात अक्षय कुमार के विज्ञापन की उठ चुकी है, तो आपको दिखाते हैं कि अक्षय कुमार कौन-कौन से उत्पादों का विज्ञापन कर चुके हैं.  

 आइये, अब सीधा अक्षय कुमार के विज्ञापनों (Old Ads of Akshay Kumar) पर डालते हैं नज़र.  

1. ये रेड एंड व्हाइट सिगरेट का एक पुराना विज्ञापन है, जिस पर कभी अक्षय कुमार नज़र आए थे. 

pinterest

2. Bagpiper पीने के लिए भी ग्राहकों से अनुरोध कर चुके हैं अक्षय कुमार. 

3. Thums Up को भी कर चुके हैं प्रमोट. 

twitter

4. कुछ ऐसे चटपटे विज्ञापन भी कर चुके हैं अक्षय कुमार. 

exchange4media

ये भी देखें : वो 23 Vintage Ads, जिनमें अशोक कुमार से लेकर प्रेम चोपड़ा जैसे Bollywood Celebs नज़र आएंगे

5. अक्षय कुमार की निरमा वाली ये एड विवादों में आ गई थी. 

afaqs

6. 90s के लोगों को ये जींस अभी भी याद होगी. 

twitter

7. खिलाड़ी रसना भी पिला चुके हैं. 

twitter

8. Pepsi के लिए भी विज्ञापन कर चुके हैं अक्षय कुमार. 

ये भी देखें: Ads में दिखाई जाने वाली हर बात अगर सच होती, तो ये 62 Ad इस तरह बैन न होते

9. इंडियन फ़ोन ब्रांड माइक्रोमैक्स के लिए भी एड कर चुके हैं अक्षय कुमार. 

10. फ़ीट है बॉस. 

mansworldindia

कैस लगे अक्षय कुमार द्वारा किए गए ये विज्ञापन (Old Ads of Akshay Kumar), हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.