बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक माने जाते हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए अक्षय को ख़ूब धक्के खाने पड़े. लेकिन दिल्ली के चांदनी चौक का ये लड़का आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है. अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री में 1 साल में सबसे ज़्यादा फ़िल्में करने वाले स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. साल 2022 में उनकी 6 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं.

ये भी पढ़िए: वो फ़िल्में जिनके सीक्वल से निकाले जा चुके हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, फिर कुछ फ़िल्में हिट तो कुछ हुईं फ़्लॉप

abplive

राजीव भाटिया उर्फ़ अक्षय कुमार बचपन से एक्टर बनना चाहते थे. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वो बैंकॉक में वेटर का काम किया करते थे. इसके बाद मुंबई लौट आये और बॉलीवुड में स्ट्रगल करने लगे. इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दौर में वो दिहाड़ी पर काम किया करते थे. वो फ़िल्म सेट पर फ़ोटोग्राफ़र के साथ बतौर लाइटमैन का काम किया करते थे.

facebook

अक्षय कुमार बतौर लाइटमैन एक बार गोविंदा (Govinda) की एक फ़िल्म के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय कभी अपना काम करते तो कभी छिप छिपकर गोविंदा का स्वैग देखते. उस वक्त इंडस्ट्री में गोविंदा का सिक्का चलता था. गोविंदा के आगे बड़े-बड़े स्टार फ़ीके नज़र आते थे. ऐसे में लाइट मैन राजीव भाटिया उर्फ़ अक्षय कुमार की बिसात! लेकिन जब गोविंदा की नज़र अक्षय कुमार पड़ी तो वो उन्हें देखकर दंग रह गए.

wallpapers

अक्षय कुमार भले ही फ़िल्मी सेट पर लाइटमैन का काम करते थे, लेकिन वो साइड बाई साइड छोटे-मोटे मॉडलिंग असाइनमेंट भी किया करते थे. ऐसे में वो किसी हीरो से कम नहीं लगते थे. गोविंदा (Govinda) की नज़र जब पहली बार अक्षय कुमार पर पड़ी तो उन्होंने अक्षय को हीरो बनने का सुझाव दे डाला.

reddit

अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में इस घटना का ज़िक्र करते हुए बताया, एक्टर बनने से पहले मैं फ़ोटोग्राफ़र्स के साथ लाइटमैन का काम करता था. लाइट बॉय के तौर पर मैंने ढेरों फ़िल्मी सितारों की पिक्चर्स क्लिक की हैं. एक फ़िल्म के सेट पर मुझे गोविंदा साहब की फ़ोटोज़ भी क्लिक करनी थीं. इसी दौरान उन्होंने मुझे हीरो बनने की सलाह दी थी. गोविंदा ही वो पहले शख़्स थे जिन्होंने मुझे पहली बार नोटिस किया था.

oneindia

अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘बतौर लाइट बॉय जब मैं गोविंदा जी को उनकी तस्वीरें दिखा रहा था तो वो मुझे एक टक देखे जा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कहा- बेटा तू हीरो क्यों नहीं बन जाता, हीरो लगता है तू. तब मैंने कहा था- सर क्यों मज़ाक कर रहे हो, आप एक बार फ़ोटोज़ देख लीजिए’.

herzindagi

गोविंदा ने उस वक्त साधारण से राजीव में एक स्टार देख लिया था और आज अक्षय कुमार असल में बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. गोविंदा और अक्षय कुमार ‘भागम भाग’ फ़िल्म में साथ काम कर चुके हैं. इस फ़िल्म में उनकी कैमेस्ट्री लाज़वाब थी.

ये भी पढ़िए: जानिए आज कहां हैं और क्या कर रही हैं ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ शो की होस्ट ‘परिज़ाद कोलाह’