आलिया भट्ट ने जोधपुर में अपनी दोस्त की शादी अटेंड की और वहां इतना एन्जॉय किया कि देखकर आपको भी अपनी बेस्टफ़्रेंड की शादी याद आ जाएगी. इस शादी के फ़ोटो और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहे हैं. आलिया की दोस्त कृपा मेहता की शादी थी, इस शादी में सबकी नज़रें मस्तमौला आलिया पर टिकी थीं.

it’s almost time 💍 #themehtawedding

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

FWF 🙌

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

राजस्थान में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में आलिया बेहद ख़ूबसूरत लगीं. 21 जनवरी को हुई मेहंदी की रस्म में उन्होंने पीले रंग का अनारकली सूट पहना था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘मुबारकां’ फ़िल्म के गाने ‘हवा-हवा’ पर डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. इसमें आलिया ने गोल्डन रंग का लहंगा पहना है. अपने दोस्तों के साथ मस्त अंदाज़ में नाचते हुए वो बस एक ‘सहेली’ जैसी लगीं, सेलिब्रिटी जैसी नहीं.

आलिया अपने शूटिंग शेड्यूल से छुट्टी लेकर अपनी दोस्त की शादी में आयी थीं. आलिया की तीन फ़िल्मों, ‘राज़ी’, ‘गली बॉय’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग चल रही है. ज़ोया अख़्तर की ‘गली बॉय’ में उनके साथ रणवीर सिंह हैं, ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और ‘राज़ी’ में विक्की कौशल.