26 साल की आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के ज़रिये हम सभी के दिलों में एक ख़ास जगह बना चुकी हैं. बेहद कम उम्र में आलिया ने वो कमाल कर दिखाया, जो लोग सालों की मेहनत के बाद भी नहीं कर पाते. यही नहीं, आलिया रील लाइफ़ के साथ-साथ रियल लाइफ़ में भी काफ़ी अच्छी हैं. 

thepost24

ऐसा इसलिये, क्योंकि बर्थडे पर आलिया ने अपने ड्राइवर और हेल्पर के लिये जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने दोनों को मुबंई में घर खरीदने के लिये 50-50 लाख रुपये का चेक दिया. कहा जा रहा है कि आलिया से मिले इन पैसों से सुनील और अमोल ने अपना घर भी बुक कर लिया है.  

bollywoodbaba

एक ओर जहां सुनील ने जुहू में घर लिया है, तो वहीं अमोल ने खार दांडा इलाके में. ये दोनों आलिया के साथ तब से जुड़े हुए हैं, जब उनका फ़िल्मी करियर शुरू भी नहीं हुआ था. आलिया सुनील और अमोल पर काफ़ी विश्वास भी करती हैं.  

assets

वहीं आलिया जल्द ही ‘कलंक’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आने वाली हैं.