हमारे पास दो-दो आलिया है! 

नहीं समझे क्या, तो मिलिए दूसरी आलिया से.  

indianexpress

अनुष्का शर्मा की तस्वीर के बाद इंटरनेट पर आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है.  

इस वीडियो में आप आलिया को उनकी अपकमिंग फ़िल्म गली बॉय का फ़ेवरेट डायलॉग बोलते हुए सुन सकते हैं. ये इस वीडियो को टिक-टॉक इंडिया ने फ़ेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसे अब तक कई लोगों द्वारा देखा और शेयर किया जा चुका है.  

indiatoday

असल मुद्दा क्या है? 

वीडियो में आलिया की तरह दिखने वाली लड़की का नाम सनाया है, जिसने बिल्कुल वही रुप धारण किया हुआ जैसा आलिया ने फ़िल्म गली बॉय में किया है. कमाल की बात ये है कि सनाया ने एक्सप्रेशन भी आलिया की तरह ही दिये हैं. इससे देखने वाले को पता ही नहीं लग रहा है कि ये असली आलिया है या नहीं.   

अगर आपने वीडियो नहीं देखा, तो अब देख लीजिए.  

View this post on Instagram

#gullyboy #aliabhatt #aliabhattfans #ranveersingh

A post shared by sanayaashu (@ashu0876962) on