जुगनी ओ पटाखा गुड्डी ओ’…
Nepotism की पैदाइश होने के बावजूद टैलेंट का एक ऐसा खज़ाना जिसने करियर की शुरुआत भले ही Student of the Year जैसी Commercial फ़िल्म से की, पर ‘Highway’, ‘Raazi’, ‘Dear Zindagi’ जैसी फ़िल्मों से ये बता दिया कि वो इस इंडस्ट्री से आसानी से जाने वाली नहीं है.
दर्शक ख़ुद को जोड़कर देखते हैं
आलिया आज के समय की फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे Talented अभिनेत्रियों में से एक हैं. आलिया ऑन स्क्रीन पर जो भी करती हैं, वो बनावटी नहीं लगता. ‘Highway’ की वीरा हो, या ‘Dear Zindagi’ की कायरा या फिर 2 States की ‘अनन्या’… आलिया के रोल्स से लोग को ख़ुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
न जाने कितने ही दोस्तों ने अपने दोस्तों को ब्रेकअप के बाद ‘Dear Zindagi’ देखने की नसीहत दी होगी. ‘वीरा’ को देखकर सबके अंदर ट्रैवलिंग वाला कीड़ा फड़फड़ाता ही होगा. 2 States किताब पढ़ी हो या न पढ़ी हो, पर पर्दे की ‘अनन्या’ ने सभी का दिल जीता ही होगा और क्या पता कईयों की लव स्टोरी इससे प्रेरणा पा कर सफ़ल हो गई हो?
Nepotism विवाद में जब आलिया को घसीटा जाने लगा तो लगा कि ये उनके साथ ग़लत हो रहा है. Nepotism ने कई लोगों के लिए इंडस्ट्री में एंट्री आसान की है पर इसी की बदौलत हमें कई Talent भी मिले हैं. आलिया भट्ट ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं.
कमर्शियल से लेकर सीरियस करियर में शामिल हैं हर तरह की फ़िल्में
अगर आलिया ने ‘Student of The Year’ और ‘Two States’ जैसी फ़िल्में की हैं तो ‘Raazi’ और ‘Udta Punjab’ जैसी फ़िल्में भी की हैं. ‘Raazi’ के लिए तो उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम हैं. ‘सहमत’ के किरदार में वो काफ़ी नैचुरल लगी हैं.
विवादों से दूर रहती है
कई बार उकसाए जाने के बाद भी विवादों से दूर रहती हैं आलिया और उन्हें ख़त्म करने में विश्वास करती हैं. कंगना रनौत ने उन्हें कई बार ऊल-जुलूल बातें सुनाई, पर हर बार आलिया ने साधारण सा जवाब देकर मामले को शांत करने की कोशिश की.
आलिया को हम और भी कई तरह के रोल में देखना चाहेंगे. उनके क्यूट फ़ेस और एक्स्ट्रा टैलेंट को नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन है.