National Film Awards 2023: बीते मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं को अवॉर्ड्स दिए गए. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फ़िल्म में शानदार अदाकारी के लिए ये अवार्ड दिया गया. ये उनके 11 साल के फ़िल्मी करियर का पहला ‘नेशनल अवॉर्ड’ है, इसलिए भी ये अवॉर्ड आलिया के लिए ख़ास था. इस मौक़े को ख़ास बनाने के लिए उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़िए: 4 साल की उम्र में की थी सिंगिंग शुरू, 16 की उम्र में जीता ‘नेशनल अवॉर्ड’, पहचाना कौन है ये सिंगर?

rediff

दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ’69वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स’ समारोह के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों में हैं. इस ख़ास मौक़े पर वो अपनी शादी के जोड़े में नज़र आईं. आलिया ने ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ अपनी ‘वेडिंग साड़ी’ पहनकर लिया. ऐसा करने वाली आलिया पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘शादी के जोड़े’ में ‘नेशनल अवॉर्ड’ हासिल किया. इस वजह से फ़ैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं.

rediff

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के अजीब-गरीब सवालों पर आलिया ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी. आलिया ने बताया कि ‘नेशनल अवॉर्ड्स’ समारोह में अपनी शादी की साड़ी क्यों पहनी थीं. आलिया ने इसके पीछे का जो कारण बताया है वो बेहद दिलचल्प है.

rediff

आलिया भट्ट ने ‘नेशनल अवार्ड’ मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में आलिया ने लिखा, ‘स्पेशल दिन के लिए एक स्पेशल आउटफिट होना चाहिए. कभी-कभी ऐसा होता है कि वो आउटफिट हमारे पास पहले से ही मौजूद रहता है, जो पहले भी स्पेशल बन चुका होता और वो दोबारा भी स्पेशल हो जाता है और इसके बाद भी फिर कभी और दिन दोबारा हो सकता है’.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को उनके पहले ‘नेशनल अवॉर्ड’ के लिए ढेर सारी बधाईयां.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने फ़िल्म के सेट से धक्का मारकर निकाला था, आज है बॉलीवुड का धाकड़ विलेन