Alia’s Gangubai Inspired Look at The Malaysia Fashion Show: आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawadi फ़िल्म 25 फ़रवरी 2022 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में आलिया की जबरदस्त एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया था और उनका लुक (Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi Look) दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था. सोशल मीडिया पर जमकर आलिया के डायलॉग के साथ उनके लुक पर रिल्स बनाए जा रहे थे.
‘गंगूबाई’ लुक का क्रेज़ अभी भी लोगों पर चढ़ा हुआ है और विदेशों में भी इसे ख़ूब पसंद किया गया है. कुछ ऐसा ही क्रेज़ मलेशिया के एक फ़ैशन शो में दिखाई दिया जब रैंप पर गंगूबाई लुक में मॉडल्स ने रैंप वॉक किया.
आइये, देखते हैं तस्वीरें और जानते हैं (Alia’s Gangubai Inspired Look at The Malaysia Fashion Show) इसके बारे में और भी कुछ.
गंगूबाई लुक में रैंप वॉक किया मॉडल्स ने
Alia’s Gangubai Inspired Look at The Malaysia Fashion Show: आलिया भट्ट के गंगूबाई लुक का जलवा दिखाई दिया मलेशिया में हुए “Northern Haute Couture Fashion Show 2022” में. यहां रैंप पर मॉडल्स ने गंगूबाई के लुक से इंस्पायर्ड लुक के साथ रैंप वॉक किया.

Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi look: मॉडल्स गंगूबाई के जैसे काले चश्मे, माथे पर बिंदी और गंगूबाई की तरह होंठों पर लिपस्टिक लगाए दिखाई दीं.
यहां तक कि गंगूबाई की साड़ी की तरह मॉडल्स के ड्रेस सफ़ेद थे.

इससे विश्व में भारतीय फ़िल्मों का जलवा साफ़ पता चलता है.

मिस स्टार मलेशिया ने शेयर की तस्वीर

Alia Bhatt’s Gangubai Kathiawadi look: मिस स्टार मलेशिया 2023 काश भुल्लर ने फ़ैशन शो की एक तस्वीर इस्टाग्राम के ज़रिये शेयर की है. साथ ही एक गंगूबाई फ़िल्म का डायलॉग भी कैप्शन में लिखा है “इज़्ज़त से जीने का, किसी से डरने का नहीं.”
एक सामान्य लड़की की कहानी

Gangubai Kathiawadi फ़िल्म एक सामान्य लड़की की कहानी पर आधारित है, जिसे जबरदस्ती वैश्यावृति में डाल दिया गया था. गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास है, जो गुजरात की रहने वाली थीं. कम उम्र में एक्ट्रेस बनने की चाह उन्हें घर छोड़ने पर मजबूर कर देती है और जिनसे वो प्यार करती थीं, वो इंसान ही उन्हें वैश्यालय में बेच देता है. मजबूरन वैश्यालय में आईं गंगूबाई की आगे की ज़िंदगी वैश्याओं के हक़ की लड़ाई के रूप में सामने आती है. इसके साथ ही वो जल्द ही मुंबई की फ़ीमेल माफ़िया क्वीन भी बन जाती हैं.