Avneet Kaur Net Worth : टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) जब से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) के ट्रेलर में नज़र आई हैं. तब से वो सोशल मीडिया पर गॉसिप का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं. ट्रेलर के एक सीन में उनके और नवाज़ुद्दीन के बीच लिप-लॉक किस दिखाया है, जिस पर काफ़ी सारे फैन्स आपत्ति जता रहे हैं. आइए आपको बता देते हैं कौन हैं टीकू वेड्स शीरू की एक्ट्रेस अवनीत कौर, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही काफ़ी नाम कमा लिया है. (Avneet Kaur Net Worth)
ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर या नरगिस दत्त नहीं, बल्कि इस हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री ने पहली बार पहना था स्विमसूट
अवनीत कौर का शुरुआती जीवन
अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. वो अमनदीप नंद्रा और सोनिया नंद्रा की बेटी हैं. उनका एक भाई है, जिसका नाम जयजीत सिंह है. एक्ट्रेस होने के अलावा अवनीत एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने अपनी आधी स्कूलिंग जालंधर के शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की है और बाद में आधी स्कूलिंग मुंबई के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल से की है.
अवनीत कौर का करियर
अवनीत कौर डांसिंग में बेहद अच्छी थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से की थी. हालांकि, वो सेमीफ़ाइनल में बाहर हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने डांस के सुपरस्टार में हिस्सा लिया. वो उस दौरान डांस चैलेंजर्स की टीम में थीं. इसके बाद वो टीवी शो ‘मेरी मां’ में नज़र आईं. फिर उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था. इसके बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड में डेब्यू साल 2014 में आई रानी मुखर्जी स्टारर फ़िल्म ‘मर्दानी’ से किया था. 2021 में उन्हें सब टीवी के शो ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ से फ़ेम मिला था. इसमें उन्होंने यास्मीन की भूमिका निभाई थी. अब वो नवाज़ुद्दीन के साथ फ़िल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें: Couple Goals सेट कर रही हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की ये 7 फ़ोटोज़, सुपर हॉट है ये जोड़ी
अवनीत कौर की नेट वर्थ
उनके सोशल मीडिया पर क़रीब 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रुपए है. कथित तौर पर एक्ट्रेस साल में टीवी और फ़िल्मों से 1 करोड़ रुपए कमाती हैं और उनकी मंथली इनकम 8 लाख रुपए है. ये कमाई वो सोशल मीडिया, ब्रांड और प्रमोशंस से करती हैं. उन्होंने 2019 में अपना एक घर ख़रीदा था. इसके अलावा उन्हें 80 लाख रुपए की रेंज रोवर कार ख़रीदी थी. उनके पास टोयोटा फार्च्यूनर, स्कोडा कोडियक और हुंडई क्रेटा है.