Happy Birthday Allu Arjun: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की लेटेस्ट फ़िल्म ‘पुष्पा’ ने उन्हें ‘नेशनल स्टार’ बना दिया है. इस फ़िल्म से पहले अल्लू अर्जुन को हिंदी भाषी राज्यों के लोग कम ही जानते थे. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि जो लोग साउथ की फ़िल्में देखते थे केवल वही इस नाम से वाक़िफ़ थे, लेकिन आज भारत का बच्चा-बच्चा अल्लू अर्जुन के नाम और काम से वाक़िफ़ है. अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण और एनटीआर जूनियर की पैन इंडिया बढ़ती पॉपुलैरिटी से बॉलीवुड स्टार्स के होश ढीले हो रहे हैं. बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार्स की फ़िल्में लगातार फ़्लॉप हो रही हैं, ऐसे में साउथ स्टार्स ने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन का नाम सबसे आगे है. दक्षिण भारत के बाद अब उन्हें हिंदी भाषी क्षेत्र और उत्तर भारत में भी काफ़ी पसंद किया जाने लगा है. 

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ही नहीं, उनकी फ़ैमिली के ये 10 लोग भी टॉलीवुड के काफ़ी मशहूर एक्टर्स हैं

indianexpress

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फ़िल्मी परिवार (अल्लू-कोनिडेला) से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने साल 2003 में तेलुगु फ़िल्म ‘गंगोत्री’ से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अल्लू अर्जुन को साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो क़रीब 20 साल हो चुके हैं. वो आज साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. साउथ के बाद अब बॉलीवुड में भी अल्लू अर्जुन का स्वैग ज़बरदस्त तरीके से बोल रहा है. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के मामले में भी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं. कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज शाहरुख़-सलमान तक को कड़ी टक्कर देते हैं.

filmfare

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइज़ी की दोनों फ़िल्मों के लिए 60 करोड़ रुपये की भारी भरकम फ़ीस मिली है. अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ से पहले प्रति फ़िल्म 12 से 15 करोड़ रुपये की फ़ीस लेते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फ़ीस दोगुनी कर ली है. वो हर साल फ़िल्मों और विज्ञापनों से 25 से 30 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. साल 2022 में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की नेट वर्थ 365 करोड़ रुपये के क़रीब है.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

deccanherald

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने स्वैग और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल मशहूर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लग्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन हैं. आज उनके पास लग्ज़री गाड़ियों का लंबा कलेक्शन है. अल्लू अर्जुन के गैरेज में 30 लाख से लेकर 7 करोड़ रुपये तक की महंगी गाड़ियां है. चलिए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी Cars हैं.

1- Falcon Vanity Van

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के पास भारत की सबसे महंगी वैनेटी वैन (Vanity Van) है. इस कस्टम्स मेड ‘वैनेटी वैन’ की क़ीमत 7 करोड़ रुपये है. AA Logo वाली Reddy Customs Caravan द्वारा डिज़ाइन ये दुनिया के किसी भी एक्टर के पास सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ है.

gqindia

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन के बारे में वो 12 फै़क्ट्स जिनकी उनके चाहने वालों को भनक भी नहीं होगी

2- Range Rover Vogue

अल्लू अर्जुन की पसंदीदा कार में से एक Range Rover Vogue उन्होंने साल 2019 में ख़रीदी थी. इसकी क़ीमत 2.13 करोड़ रुपये के क़रीब है. इस सुपर लग्ज़री कार में 3-लीटर, V6 टर्बो डीज़ल इंजन और 5-लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है.

twitter

3- Volvo XC 90 T8

अल्लू अर्जुन के पास Volvo XC 90 T8 लग्ज़री कार भी है. इसकी क़ीमत 1.31 करोड़ रुपये के क़रीब है. ये उनकी दूसरी सबसे महंगी कार है.

carbikeindia

4- Jaguar XJ L

अल्लू अर्जुन के पास भारतीय ब्रांड Jaguar XJ L लग्ज़री कार भी है. टाटा की इस सुपर लग्ज़री कार की क़ीमत 1.11 करोड़ रुपये के क़रीब है.

indiafastudates

5- Mercedes-Benz GLE 350 D

अल्लू अर्जुन को Mercedes की कारें बेहद पसंद हैं. उनकी Mercedes-Benz GLE 350 की क़ीमत 77.82 लाख रुपये के क़रीब है.  

carbikeindia

6- Hummer H2 

ये अल्लू अर्जुन की अब तक की सबसे फ़ेवरेट कार है. वो पिछले कई सालों से इस Hummer H2 कार हो इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कार को फ़ैंस उनकी फ़िल्मों में भी देख चुके हैं. इस सुपर लग्ज़री कार की क़ीमत 75 लाख रुपये के क़रीब है.

carbikeindia

7- Mercedes 200 CDI 

ये अल्लू अर्जुन के पास मौजूद उनकी सबसे पुरानी गाड़ियों में से एक है. आपने अक्सर अल्लू अर्जुन को अपने परिवार के साथ इसी पुरानी कार से बाहर जाते हुये देखा होगा. रेड कलर की इस Mercedes 200 CDI की क़ीमत 31 लाख रुपये के क़रीब है.

thenewsmen

इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने BMW X6 कार भी ख़रीदी थी. साल 2012 में स्टारडम पाने के बाद ये उनकी पहली महंगी और लग्ज़री कार थी.  

ये भी पढ़ें: Allu Arjun Birthday: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की वो 6 फ़िल्में जिनका इंतज़ार उनके फ़ैंस को है