Allu Arjun Rejected Bollywood Movies: पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise) के पुष्पा यानि अल्लू अर्जुन कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन्होंने साउथ में कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाले अल्लू एक बेहतरीन डांसर भी हैं. पुष्पा के बाद तो अल्लू को साउथ ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड सिनेमा में भी पहचान मिली है. अल्लू ने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं मगर इनकी ये लिस्ट तब और भी लंबी हो जाती, जब वो बॉलीवुड और साउथ की ये फ़िल्में नहीं ठुकारते.

अल्लू की ठुकराई फ़िल्मों (Allu Arjun Rejected Bollywood Movies) के बारे में जानेंगे तो आपको भी हैरानी होगी कि इन फ़िल्मों को क्यों ठुकराया?

ये भी पढ़ें: अगर शाहिद इन 6 Superhit Movies को किए ना होते Reject, तो उनकी पॉपुलैरिटी और कमाई डबल होती

1. जवान (Jawan)

फ़िल्म पठान से बॉक्स ऑफ़िस पर भूचाल लाने के बाद किंग ख़ान अपनी अगली फ़िल्म जवान के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन को फ़िल्म में एक कैमियो रोल का ऑफ़र दिया गया था, लेकिन अल्लू ने इसे पुष्पा: द राइज़ की शूटिंग में बिज़ी होने की वजह से ठुकरा दिया. इस फ़िल्म को अल्लू तो नहीं कर रहे, लेकिन साउथ के दो दमदार स्टार्स ‘विजय सेतुपति’ और ‘नयनतारा’ ख़ास किरदारों में नज़र आएंगे.

2. अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)

प्रोड्यूसर संदीप रेड्डी वांगा की बहुचर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल रोमांटिक ड्रामा ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए एक्टर विजय देवरकोंडा पहली पसंद नहीं थे. TOI के अनुसार, फ़िल्म के प्रोड्यूसर की पहली पसंद एक्टर अल्लू अर्जुन थे, लेकिन अल्लू ने इस फ़िल्म को करने से मना कर दिया फिर ये रोल विजय देवरकोंडा को दिया गया. इसकी हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर थे.

Arjun Reddy
Image Source: hindustantimes

3. लाइगर (Liger)

TOI के अनुसार, पुरी जगन्नाथ के पैन-इंडिया प्रोजेक्ट ‘लाइगर’ के लिए पहली पसंद अल्लू अर्जुन थे, लेकिन अर्जुन ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया और ये फ़िल्म ‘विजय देवरकोंडा’ को दे दी गई. विजय की ये बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म थी. इसमें अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा और रोनित रॉय भी थे.

4. बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

News18 के अनुसार, फ़िल्म निर्माता कबीर ख़ान ने फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए अल्लू अर्जुन से संपर्क किया था, लेकिन अल्लू ने इसे भी ठुकरा दिया. अल्लू के बाद ये फ़िल्म सलमान की झोली में गई और उन्होंने इस ऑफ़र को एक्सेप्ट कर लिया. फ़िल्म में सलमान ख़ान के अपोज़िट ‘करीना कपूर ख़ान’ (Kareena Kapoor Khan) थीं और मुन्नी के किरदार में ‘हर्षाली मल्होत्रा’ (Harshaali Malhotra) थीं. सलमान ख़ान इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

भी पढ़ें- अगर अजय देवगन ने ये 5 फ़िल्में न ठुकराई होती तो आज रणवीर-सलमान-शाहरुख़ को शायद ही कोई जानता

5. गीता गोविंदम (Geeta Govindham)

फ़िल्म ‘Sarainodu’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ने फ़िल्म गीता गोविंदम को करने से मना कर दिया था. उनका मानना ​​था कि, कहानी में उनके लिए कुछ नया नहीं था. फिर ये रोल को ‘विजय देवरकोंडा’ को दिया गया. फ़िल्म ने ज़बरदस्त बिज़नेस किया था.

Geeta Govindham
Image Source: assettype

6. भद्रा (Bhadra)

फ़िल्म निर्माता ‘बोयापति श्रीनू’ (Boyapati Sreenu) की तेलुगू फ़िल्म ‘भद्रा’ के लिए पहली पसंद ‘अल्लू अर्जुन’ थे, लेकिन अल्लू ने लव स्टोरीज़ करने की वजह से भद्रा को करने से मना कर दिया था. इसके बाद, प्रोड्यूसर ने मुख्य भूमिका के लिए रवि तेजा को फ़ाइनल किया. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर एक बड़ी सफल फ़िल्म थी.

bhadra ravi teja movie
Image Source: ssl-images-amazon

अल्लू ने जो फ़िल्में ठुकराईं उनमें से सबसे ज़्यादा फ़िल्में विजय देवरकोंडा को मिली हैं.