साल 2022 का ये महीना साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के नाम रहा. अल्लू अर्जुन के स्टार पावर के आगे न केवल साउथ एक्टर्स, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी टिक नहीं पाये. Pushpa: The Rise फ़िल्म ने उन्हें ‘नेशनल स्टार’ बना दिया है. अल्लू अर्जुन की इस ताबड़तोड़ सफ़लता से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का सिंहासन भी ख़तरे में पड़ गया हैऑरमेक्स मीडिया की मंथली रिपोर्ट के मुताबिक़, इस महीने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पहली बार महेश बाबू (Mahesh Babu) को पीछे छोड़ दिया है. जबकि जूनियर NTR ने भी ऊंची छलांग लगाते हुए सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को पछाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: इन 6 बड़े कलाकारों ने ठुकरा दिया था सुपरहिट फ़िल्म ‘पुष्पा’ का ऑफ़र, मगर अब पछता रहे होंगे

amarujala

चलिए देखते हैं ‘टॉप 10 पॉपुलर साउथ स्टार्स’ की इस लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर शामिल हैं- 

1- अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पहली बार टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू को पीछे छोड़ नंबर वन का सिहांसन हासिल कर लिया है. है. ऑरमेक्स मीडिया की इस रिपोर्ट में अल्लू अर्जुन ने पॉपुलरिटी के मामले में जनवरी महीने में टॉप पोज़िशन हासिल की है.

pinkvilla

2- जूनियर NTR 

साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR ने ‘टॉप 10 पॉपुलर साउथ स्टार्स’ की इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन हासिल की है. RRR स्टार ने इस बार लंबी छलांग लगाते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

koimoi

3- प्रभास (Prabhas)

ऑरमेक्स मीडिया की इस रिपोर्ट के मुताबिक़, सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. प्रभास पिछले कुछ सालों लगातार नंबर 1 और नंबर 2 पर बने हुये थे.

indianexpress

4- महेश बाबू (Mahesh Babu) 

टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू (Mahesh Babu) इस बार टॉप 3 से बाहर हो गये हैं. पिछले एक साल में ये उनकी सबसे कम रेटिंग है. महेश बाबू को इस बार ऑरमेक्स मंथली रेटिंग रिपोर्ट में चौथी पोजिशन मिली है. 

timesofindia

5- पवन कल्याण (Pawan Kalyan)

साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) इस लिस्ट में 5वीं पोजिशन पर हैं. इस लिस्ट में उन्होंने अपने भतीजे राम चरण जैसे यूथ स्टार को भी पॉपुलेरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

gulte

6- राम चरण (Ram Charan) 

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) को इस बार ऑरमेक्स मीडिया मंथली रेटिंग रिपोर्ट में छठी पोजिशन मिली है. राम चरण को इस बार RRR की पॉपुलरिटी का फ़ायदा भी नहीं मिला.  

wikipedia

7- विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)

साउथ के यूथ आइकन लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अभी काफ़ी पीछे हैं. इस लिस्ट में उन्हें 7वीं पोजिशन मिली है. वो जल्द जी लाइगर फ़िल्म धमाका करने जा रहे हैं.

timesofindia

8- नानी (Nani) 

साउथ के नेचुरल स्टार नानी (Nani) की हालिया रिलीज़ फिल्म श्याम सिंह रॉय को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया है. इसकी वजह से वो इस लिस्ट में 8वीं पोजिशन पर हैं.  

thenewsminute

9- चिरंजीवी (Chiranjeevi)

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को ऑरमेक्स मीडिया रिपोर्ट में 9वीं पोजिशन मिली है. चिरंजीवी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के ऑल टाइम नंबर वन स्टार हैं.  

thenewsminute

10- नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने इस लिस्ट में आखिरी पायदान हैं. नागा इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी टूटने की वजह से हैं.

pinkvilla

हैरानी की बात है की इस लिस्ट में साउथ के नंबर 1 सुपरस्टार थलापति विजय का नाम नहीं है.  

ये भी पढ़ें: ‘अल्लू अर्जुन’ से ‘महेश बाबू’ तक, देखिए पहली फ़िल्म से अब तक कितने बदल चुके हैं 10 साउथ स्टार्स