पिछले साल शुरू हुए Me Too ने हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों में उथल-पुथल मचाई. इस दौरान कई ऐसे नाम ज़ाहिर हुए, जिन्होंने उन एक्टर्स की इमेज भी बदल दी.  

बॉलीवुड में ये संस्कारी बाबूजी कहे जाने वाले अलोक नाथ के साथ हुआ. अलोक नाथ पर टीवी प्रोडूसर-राइटर विनीता नंदा ने बलात्कार का आरोप लगाया था. अलोक नाथ को Cine and TV Artistes Association (CINTAA) की मीटिंग में ना जाने की वजह से CINTAA ने निष्कासित कर दिया था.

इन सब के बीच अलोक नाथ #मैं भी नाम की एक फ़िल्म में एक ऐसे जज की भूमिका में हैं, जो शारीरिक शोषण के ख़िलाफ़ स्टैंड लेता है. यही तो विडंबना है कि ख़ुद जिस पर रेप का चार्ज लगा था, वो इसके विपरीत रोल करेगा. हालांकि इस केस में अलोक नाथ को कोर्ट की तरफ़ से अग्रिम ज़मानत मिल गयी थी. 

ये फ़िल्म बाल यौन शोषण पर बनी है, फ़िल्म के अंत में अलोक नाथ मोलेस्टेशन पर एक स्पीच भी देते हैं कि ये कैसे ग़लत है.इस फ़िल्म में अलोक नाथ के अलावा मुकेश खन्ना और शाबाज़ खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.