Amazing Fan Theories On Film Brahmastra: फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को आज रिलीज़ हुए कुल 12 दिन हो चुके हैं. जो इस साल की बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है. इस फ़िल्म का केवल VFX ही नहीं बल्कि, पूरी फ़िल्म लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है. लेकिन कुछ दर्शकों को इस फ़िल्म की कहानी बिल्कुल पसंद नहीं आयी और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हिसाब से फ़िल्म की कुछ सुरागों को ढूंढकर अपनी ही अलग कहानी बना ली है.
जिससे ख़ुश होकर निर्देशक अयान मुखर्जी ने ये भी कहा है कि, सबसे अच्छी फ़ैन थ्योरी को वो ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ में इस्तेमाल भी कर सकते हैं. चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर बनी कुछ दिलचस्प फ़ैन थ्योरीज़ के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें- फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाए गए 7 अस्त्रों का हिंदू पुराण से असल में क्या है मतलब, समझिए
चलिए नज़र देखते हैं फ़िल्म ब्रह्मास्त्र पर फ़ैंस ने किस तरह की थ्योरी बनाई है (Amazing Fan Theories On Film Brahmastra)-
थ्योरी 1- फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने “देवा देवा” में आलिया यानी ईशा कहती है “रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है” जिस पर रणबीर यानी शिवा कहता है कि, “तू है हवा का झोका मैं आग हूं”. जिसका मतलब ये हो सकता है, फ़िल्म में आलिया का रोल कुछ ख़ास है. फ़िल्म में दिखाए 7 अहम अस्त्रों में से एक पवनस्त्र शायद ईशा यानी आलिया का हो सकता है. क्योंकि फ़िल्म के आख़िर में तेनसिंग जब मरता है तो, उसका पवन अस्त्र आलिया के पास चला जाता है. जिसका मतलब शायद अगले पार्ट में आलिया पवन अस्त्र संभाले. इसीलिए गाने में “तू है हवा का झोका मैं आग हूं” वाली लाइन इस्तेमाल हुई है.
थ्योरी 2- फ़िल्म के एक सीन में जब शिवा ने गुरूजी यानी अमिताभ बच्चन से पूछा- “मेरी मां यानी अमृता की मौत कैसे हुई” तो उसके जवाब में अमिताभ ने कहा, “मैं नहीं जानता की उनकी मौत कैसे हुई“? इसका मतलब ये हो सकता है, गुरूजी को ऐसे बहुत से राज़ पता हैं जो वो बता नहीं रहे हैं.
थ्योरी 3- एक सीन में ये भी दिखाया है जिसमें गुरूजी कहते हैं कि ब्रह्मांश में अमृता मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. इसका मतलब ये हो सकता है कि, गुरूजी अमृता को पसंद करते थे. लेकिन अमृता देव को पसंद करती थी. शायद ये बात पार्ट-2 में देखने को मिल जाए.
थ्योरी 3- फ़िल्म में “कर्त्तव्य” शब्द का इस्तेमाल बहुत बार हुआ है. एक सीन में जब गुरूजी रणबीर को देव और अमृता के बारे में बता रहे थे. तब उन्होंने बताया, “देव ने जूनून के लिए लड़ाई की थी” जबकि अमृता ने कर्त्तव्य के लिए लड़ाई की थी. हम सब जानते हैं, फ़िल्म में जूनून देव को अपना गुरु मानती है. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि जूनून और शिवा एक दूसरे के भाई-बहन हों. क्योंकि फ़िल्म में शिवा के पास अग्नि अस्त्र है जो उसे देव से मिला है और जूनून के पास जलास्त्र है. जो उसे शायद अमृता से मिला हो.
थ्योरी 4- फ़िल्म में खिड़की से नीचे गिरने से पहले शाहरुख़ खान ने कहा था, “मैं कभी नहीं हारता” इसका मतलब ये हो सकता है कि, पार्ट-2 में भी शाहरुख़ खान फिर से नज़र आएं.
थ्योरी 5- फ़िल्म में ईशा का क़िरदार काफ़ी रहस्यों से भरा है. फ़िल्म में शिवा का हाथ पकड़ने भर से उसकी आग की शक्तियां तेज़ हो जाती हैं. फ़िल्म में ईशा का क़िरदार भी कुछ ऐसा ही खास है. वरना जब अनीश यानी नागार्जुन ने ब्रह्मास्त्र का एक हिस्सा शिवा नहीं बल्कि ईशा के हाथों में क्यों दिया.
थ्योरी 6- साथ ही ईशा का कुछ गहरा कनेक्शन अमृता के साथ भी हो सकता है. क्योंकि एक सीन में दीपिका यानी अमृता ने जो अंगूठी पहनी है. वही अंगूठी ईशा ने भी पहनी है. ऐसा हो सकता है कि फ़िल्म के अगले हिस्से में ईशा की कुछ शक्तियों को दिखाया जाए.