‘अनूप सोनी’ इस नाम से शायद ही कोई अंजान हो. भाई! टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड फ़िल्में और क्राइम पैट्रोल का ये होस्ट किसे पसंद नहीं होगा. इनकी दमदार आवाज़ और शानदार व्यक्तित्व हर किसी को इनसे जोड़े रखता है. वैसे एक और बात की इनके चेहरे की मासूमियत भी कुछ कम क़ातिलाना नहीं है. ख़ैर, अब इनकी जितनी तारीफ़ करो कम ही लगती है. अब यहां मुद्दा ये है कि आज कल हमारे अनूप सोनी कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं और ये सब उनके Transformation का असर है.
पहले देखिए क्राइम पैट्रोल के इस होस्ट का पुराना लुक.

अब आपको दिखाते हैं Transformation के बाद अनूप कितने बदले हुए नज़र आ रहे हैं.
1. मतलब इरादा क्या है जनाब!
2. लड़िकयों को इस नज़र से देखना अच्छी बात नहीं.
3. कौन कहेगा ये बंदा शादीशुदा है.
4. 43 साल की उम्र में ऐसी बॉडी, कमाल है!
6. धक-धक करने लगा, मोरा जियरा डरने लगा.
क्राइम पैट्रोल की TRP अनूप सोनी की वजह से भी ज़्यादा आती थी, क्योंकि ज़्यादातर महिलाएं शो नहीं इस होस्ट को देखने का इंतज़ार करती थी. वैसे हमें अनूप का ये नया अंदाज़ काफ़ी पसंद आया. है न लड़कियों?