1913 में देश की पहली फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज़ हुई थी. तब फ़िल्मों के विज्ञापन यानी Advertisement अख़बारों में छपते थे. ये टेक्सट की फ़ॉर्म में हुआ करते थे. 1920 के दशक में इलस्ट्रेटेड पोस्टर मार्केट में आ गए थे और अब इनके ज़रिये ही फ़िल्मों का प्रमोशन यानी प्रचार किया जाता था. 

बाद में बोल्ड, रंगीन और भड़कीले पोस्टर बनना शुरू हो गए जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते थे. आजकल फ़िल्मों के पोस्टर ऑनलाइन रिलीज़ किए जाते हैं. लेकिन पहले के दौर में पोस्टर प्रिंट कर दीवारों पर चिपकाए जाते थे. इनसे ही पता चलता था कि कौन-सी मूवी कहां लगी है. भारतीय सिनेमा के इतिहास के पन्नों से आज हम कुछ फ़िल्मों धांसू पोस्टर आपके लिए लेकर आए हैं. इन्हें देख आप भी कहेंगे कि क्या पोस्टर बनाए जाते थे उस ज़माने में.

1. भिखारन-1935

cinestaan

इस फ़िल्म को प्रेमांकुर अटोर्थी ने डायरेक्ट किया था. इसे कोल्हापुर सिनेटोन के बैनर तले बनाया गया था. 

ये भी पढ़ें: विदेशी फ़िल्मों पर बनी 8 हिन्दी फ़िल्में जिन्हें नेटफ़्लिक्स, प्राइम और हॉटस्टार पर देख सकते हैं

2. दुनिया ना माने-1937 

cinemaazi

शांताराम राजाराम वानकुद्रे द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म मराठी मूवी कुन्कू का हिंदी रीमेक थी. 

ये भी पढ़ें: कितनी बार फिल्म देखने गए, लेकिन कभी ये नहीं पूछा कि मूवी हॉल में I और O Row क्यों नहीं होती?

3. बागबान-1938 

cinestaan

ए.आर. द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म एक फ़ैमिली ड्रामा थी. बेगम अंसारी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी. 

4. संत सखू-1941 

cinestaan

ये एक भक्ति फ़िल्म थी जो संत सखुबाई के जीवन पर आधारित थी. इसे हिंदी और मराठी में बनाया गया था. 

5. लगन-1941 

cinestaan

इस फ़िल्म में के.एल. सहगल और कानन देवी ने लीड रोल निभाया था. नितिन बोस की ये फ़िल्म उस साल की पांचवी सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म थी. 

6. शीश महल-1950 

cinestaan

सोहराब मोदी ने इस फ़िल्म का निर्देशन और निर्माण किया था. नसीम बानो, सोहराब मोदी और प्राण इसमें मुख्य कलाकार थे. 

7. नौकरी-1954 

imdb

इस फ़िल्म को बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था. इसमें किशोर कुमार, महमूद, शीला रमानी जैसे स्टार्स थे. 

8. आशा-1957  

imdb

ये बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म थी, जिसमें वैजयंती माला और किशोर कुमार लीड रोल प्ले किया था. एम.वी. रमन इसके निर्देशक थे. 

9. मधुमती-1958 

bfi

मधुमती निर्देशक बिमल रॉय की सुपरहिट फ़िल्मों से एक है. इसमें दिलीप कुमार और वैजयंती माला, प्राण और जॉनी वॉकर जैसे स्टार्स थे. 

10. डाका-1959 

bollywoodhungama

अशोक कुमार, विनोद कुमार और निरूपा रॉय जैसे कलाकार थे इस हिंदी फ़िल्म में. नाभाई भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया था. 

11. गेस्ट हाउस-1959 

cinestaan

रवींद्र दवे द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अजीत और शकीला जैसे स्टार्स थे. 

12. पाकीज़ा- 1972 

cinemaazi

फ़ेमस फ़िल्मेकर कमाल अमरोही इसे लिखा और निर्देशित किया था. इसमें मीना कुमारी, अशोक कुमार, राज कुमार और वीणा जैसे कलाकार थे. 

हैं ना ये पोस्टर ग़ज़ब के. काश आजकल भी ऐसे पोस्टर बनते.